Ticker

6/recent/ticker-posts

पर्यावरण संरक्षण के लिए राजस्व मंडल की अनूठी पहल

राज्यभर में 8 जुलाई से राजस्व वन महोत्सव के तहत होगा सघन वृक्षारोपण

पर्यावरण संरक्षण के लिए राजस्व मंडल की अनूठी पहल

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
राजस्व मंडल अध्यक्ष श्री राजेश्वर सिंह की ओर से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में  राज्य भर में 8 जुलाई से राजस्व वन महोत्सव के आयोजन की नवाचारी पहल की गई है। इस महाअभियान के अंतर्गत आगामी 8 अगस्त तक 1 माह की अवधि के दौरान राज्य के विविध राजस्व परिसरों में उपलब्ध रिक्त भूमि पर सघन वृक्षारोपण कराया जाएगा। 

सम्भागीय आयुक्त एवम कलक्टर्स के स्तर पर बनेगी कार्ययोजना

अभियान की जानकारी देते हुए राजस्व मंडल निबंधक श्री महावीर प्रसाद ने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी संभागीय आयुक्त एवं जिला कलेक्टर्स के माध्यम से प्रभावी कार्ययोजना तैयार कर वन विभाग, संबंधित ग्राम पंचायत, पंचायत समितियों, नगर पालिकाओं, आम नागरिक एवं स्वयंसेवी संगठनों का सहयोग लेकर सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम करवाए जाएंगे।

विविध स्तरीय भागीदारी हो सुनिश्चित

राजस्व वन महोत्सव के तहत राज्य के सभी राजस्व कार्यालयों जैसे जिला कलेक्टर कार्यालय, उपखंड अधिकारी कार्यालय, तहसील कार्यालय, उप तहसील कार्यालय, भूअभिलेख निरीक्षक कार्यालय एवं पटवार मंडल कार्यालयों में सघन वृक्षारोपण कराया जाएगा। इसमें प्रमुख रूप से पंचायतीराज संस्थाओं, स्वयंसेवी संस्थानों, समाजसेवी संस्थाओं एवं आम नागरिकों का प्रभावी सहयोग प्राप्त किया जाएगा।

वृक्षों की सुरक्षा की जिम्मेदारी तय हो

वृक्षारोपण के पश्चात पौधे की समुचित देखभाल एवं पूर्ण विकसित होने तक सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था भी सुनिश्चित की जानी होगी। इसके साथ ही इस अभियान के तहत किए गए वृक्षारोपण कार्यक्रम की सूचना मय छाया चित्र के राजस्व मंडल को अनिवार्य रूप से प्रेषित करनी होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ