अजमेर (AJMER MUSKAN)। लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा पर्यावरण सरंक्षण के तहत ट्री गॉर्ड सहित पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
पूर्व प्रान्तीय पीआरओ एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि अम्बेविहार कॉलोनी, बी के कॉलनगर, में छायादार एवम फलदार पौधे जिसमे गुलमोहर, नीम, एलेसथिया, आमला, जामुन आदि शामिल है । इस अवसर पर पंकज साहू ने कहा कि मनुष्य को बेहतर स्वास्थ्य के लिए पौधे लगाना जरूरी है । आसपास का वातावरण प्रदुषण रहित एवम हरित रहेगा तो स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा ।
क्लब सचिव लायन सुनील शर्मा ने बताया कि पौधों की सुरक्षा के लिए लक्ष्मीकांत मूंदड़ा की ओर से ट्री गॉर्ड भी लगाए गए । पौधों को सहेजने व देखभाल के लिए क्षेत्रवासियों को जिम्मेदारी दी गई ।
इस अवसर पर लायन सीमा शर्मा, लायन आभा गांधी, लायन सुनील शर्मा, लायन राजेन्द्र गांधी, लायन मोहन गुप्ता, श्यामसुंदर मूंदड़ा, मनोज सोनी, दीपा ककवानी, अंकुर मित्तल सहित क्षेत्रवासी मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ