Ticker

6/recent/ticker-posts

शहर के सबसे पुराने पिकनिक स्पॉट फॉयसागर का कायापलट

जिला कलक्टर और एडीए आयुक्त ने किया फॉयसागर सौन्दर्यीकरण कार्यों का निरीक्षण

एडीए ने 3.18 करोड़ की लागत से कराया है सौन्दर्यीकरण

आमजन के लिए खोला फॉयसागर उद्यान

शहर के सबसे पुराने पिकनिक स्पॉट फॉयसागर का कायापलट

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
अजमेर विकास प्राधिकरण ने शहर के सबसे पुराने पिकनिक स्पॉट फॉयसागर उद्यान का कायाकल्प कर दिया है। उद्यान में झील किनारे 3.18 करोड़ की लागत से चौपाटी, छतरियां, लाइटिंग व अन्य कार्य कराए गए हैं। उद्यान को आमजन के लिए खोल दिया गया है।

जिला कलेक्टर व एडीए अध्यक्ष अंश दीप तथा आयुक्त अक्षय गोदारा ने शनिवार को झील के उद्यान पर कराए गए कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने 3.18 करोड़ की लागत से चौपाटी, 8 स्टोन की ओरनामेन्टल छतरियां, स्टोन ओरनामेन्टल जाली, स्टोन की बैंच, पाथ-वे, लॉन व हैरिटेज पोल व लाईटों आदि कार्यों का निरीक्षण किया। फायसागर पर वृक्षारोपण भी किया। सौन्दर्यकरण के कार्य अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा पूर्ण कर आमजनता के लिए उघान को खोल दिया गया है। इसे अतिशीघ्र रखरखाव के लिए नियमानुसार नगर निगम को सम्भला दिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान तकनीकि अधिकारी साहबराम जोशी, अधीशाषी अभियन्ता राजेन्द्र कुडी, सहायक अभियन्ता व अमित बजाज आदि उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ