Ticker

6/recent/ticker-posts

दरगाह बाजार के व्यापारी और पुलिस प्रशासन आपसी सहमति से व्यवस्थाओं में करेंगे सहयोग : सीरनानी

दरगाह बाजार के व्यापारी और पुलिस प्रशासन आपसी सहमति से व्यवस्थाओं में करेंगे सहयोग : सीरनानी

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ करेगा वैचारिक मतभेद समाप्त करने में सहयोग 

अजमेर (AJMER MUSKAN) । श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के प्रमुख पदाधिकारियों एवं दरगाह थाना अधिकारी दलबीर सिंह फौजदार के मध्य दरगाह बाजार धान मण्डी व्यापारिक संघ के विधि सलाहकार लीलाराम सीरनानी की अध्यक्षता में दरगाह थाना अधिकारी के कक्ष में आयोजित बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि दरगाह बाजार के व्यापारियों एवं पुलिस के मध्य आपसी सामंजस्य एवं विचारों के तालमेल को बनाए रखने के साथ बाजार में कानून व्यवस्था एवं शान्ति पर्ण वातावरण बनाये रखने के लिए पुलिस एवं दरगाह बाजार के व्यापारियों की संयुक्त बैठक का आयोजन किया जायेगा जिसमें  पुलिस विभाग से संबंधित बाजार के व्यापारियों की समस्याओं एवं पुलिस विभाग द्वारा बाजार में कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग नहीं करने वाले व्यापारियों की संयुक्त बैठक महासंघ के नेतृत्व में आयोजित करके शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग किया जाएगा।

महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि दरगाह थाना अधिकारी दलबीर सिंह फौजदार से जिन व्यापारियों को आपसी वैचारिक मतभेद है और पुलिस को भी कुछ व्यापारियों से व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग नहीं करने की शिकायत है श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के तत्वाधान में मध्यस्थता करते हुए दोनों की सामूहिक बैठक बुलाकर शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं गलतफहमी मिटाकर अंतरराष्ट्रीय स्तर के दरगाह बाजार में शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग प्रदान किया जाएगा।

इस अवसर पर दरगाह बाजार के संरक्षक एवं महासंघ के सलाहकार जोधाराम टेकचंदानी पार्षद और महासंघ के सलाहकार अशोक मुगदल ने बताया कि दरगाह बाजार से ही शान्ति एवं व्यवस्था का संदेश समपूर्ण विश्व तक जाता है। 

दरगाह थाना अधिकारी दलबीर सिंह फौजदार

दरगाह बाजार के अध्यक्ष होतचंद सीरनानी, महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक दुल्हानी मामा, लीलाराम सीरनानी, महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी, जोधा टेकचंदानी, चित्लेश बंसल एवं अन्य ने दरगाह थाना अधिकारी दलबीर सिंह का दरगाह बाजार में मोबाइल चोरी पकड़ने सोने के जेवर एवं अन्य कीमती सामान की चोरियों में कीमती सामग्री की बरामदगी बहुत बड़े स्तर पर पकड़े जाने के कारण माल्यार्पण कर, साफा पहनाकर और साहित्य प्रदान कर दरगाह बाजार को विश्व स्तर पर जेब तराशने की और जेवरात चोरी की घटनाओं से अजमेर की बदनामी होने से रोकने के सराहनीय प्रयास करने पर अभिनंदन किया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ