दूध व्यापारी महासंघ के नेतृत्व में एकजुट होकर करेंगे समस्याओं का सामना : कन्हैयालाल
टीकम भागचन्दानी अध्यक्ष
अजमेर (AJMER MUSKAN)। अजमेर दुग्ध उत्पाद व्यापारिक ऐसोसिएशन के पदाधिकारियों की श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियों अध्यक्ष महेन्द्र बंसल, महासचिव रमेश लालवानी और सलाहकार मानमल गोयल के नेतृत्व में गुरूनानक गंज गुरूद्वारे के सामने स्थित होटल में आयोजित बैठक मे संरक्षक कन्हैयालाल भागचन्दानी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा दूध डेयरी उत्पाद की सामग्री बेचने के लिए सरकार द्वारा वर्तमान थैलियों के विकल्प को उपलब्ध करवाये बिना प्रतिबंध लगाया जाना अनुचित है।
महासंघ के महासचिव व ऐसेासिएशन के मुख्य संरक्षक रमेश लालवानी ने बताया कि नगर निगम के आयुक्त आईएएस सुशील कुमार को महासंघ के बैनर पर ज्ञापन देकर मांग की कि सामग्री को बेचने के लिए प्रयोग आने वाले थैलियों का जिला प्रशासन द्वारा विकल्प अजमेर के बाजार में उपलब्ध करवाये जाने की व्यवस्था की जाये। आयुक्त सुशील कुमार को बताया कि केन्दीय्र सरकार द्वारा अनुमति प्राप्त एप्रूव्ड सोर्सेस दूध व्यापारियों को उपलब्ध करवाये जाये जो कि आज तक उपलब्ध नहीं करवाये गये है। इसलिए दूध से बनी सामग्री के विक्रय के लिए प्रयुक्त किये जाने वाली थैलियो को अजमेर के बाजार में आसानी से उपलब्ध करवाया जाना सरकार की जिम्मेदारी बनती है।
महासंघ के अध्यक्ष महेन्द्र बंसल ने बताया इस सम्बंध में पूर्व में ही अतिरिक्त जिलाधीश शहर एडीएम सिटी भावना गर्ग, नगर निगम महापौर ब्रजलता हाडा, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अजमेर के प्रभारी अधिकारी दीपक तंवर सहित अजमेर जिले के प्रदूषण मुक्त सामग्री के लिए एप्रूव्ड सामग्री निर्माता कम्पनी एवं विक्रेता कम्पनी की सूचि भी उपलब्ध करवाने की मांग की गई जो कि आज तक उपलब्ध नहीं करवाई गई है।
इस अवसर पर दुग्ध उत्पाद व्यापारिक ऐसोसिएशन का गंठन भी किया गया जिसमे सर्वसम्मिति से मुख्य संरक्षक रमेश लालवानी, संरक्षक कन्हैया लाल भागचन्दानी, पुरषोत्तम छबलानी, अध्यक्ष टीकम भागचन्दानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रकाश छबलानी, उपाध्यक्ष कमलेश हेमनानी, महासचिव विकास जैन, कोषाध्यक्ष जवाहर प्रेमचन्दानी, सह कोषाध्यक्ष राजेश मोदी, सचिव देव भागचन्दानी, सलाहकार निरंजन पाण्डिया, हंसराज छबलानी, भरत वासवानी, बीरम गुर्जर, भगवान भागचन्दानी, पंचार सचिव विजय छबलानी, सह प्रचार सचिव मोहित प्रेमचन्दानी, संगठन सचिव रोहित भागचन्दानी, उत्तम गुलवानी कार्यकारिणी सदस्य के रूप में राजू साहू और कमलेश खण्डेलवाल को सम्मलित किया गया। नव गठित कार्यकारिणी का माल्यार्पण करके और साफा पहनाकर अभिनन्दन किया गया।
0 टिप्पणियाँ