अजमेर (AJMER MUSKAN)। सावन माह में सोम प्रदोष के अवसर पर वैशालीनगर स्थित बड़कालेश्वर मंदिर में शिव परिवार का आकर्षक श्रंगार कर सजाया गया । डॉ वीना चौधरी ने बताया कि सावन महीने के दूसरे सोमवार को प्रदोष का शुभ संयोग होने से मंदिर में सुबह से ही जलाभिषेक करने एवम बिल्वपत्र चढ़ाने के लिए भक्तों की भीड़ थी । शिवपरिवार की विशेष सजावट की गई । गुलाब व मोगरे के फूलों से सजाया गया ।
कार्यक्रम संयोजक आभा गांधी ने बताया कि इस अवसर पर महिला मंडल ने शिवपार्वती भगवान के भजन गाये । गाजे बाजे के साथ पधारो..., ओ मेरे भोले आंखे तो खोलो..., कैलाश पर्वत पर रम गए... आदि भजनों की प्रस्तुति दी गई । तत्पश्चात पुजारी विकास दाधीच द्वारा आरती कर प्रसाद वितरित किया गया । इस अवसर पर राजेन्द्र गांधी, नगीना, लीला, कौशल्या, अनिल गांधी सहित अन्य मौजूद थे ।
0 टिप्पणियाँ