अजमेर (AJMER MUSKAN)। केसर गंज,सब्जी मंडी स्थित पूज्य झुलेलाल मन्दिर (साहो बहिराणा) पर सिंधी युवा संघ मन्दिर के पदाधिकारियों व स्थानीय व्यापारियों द्वारा चण्ड उत्सव मनाया।
सिंधी युवा संघ के उपाध्यक्ष नानक गजवानी ने बताया कि नन्दलाल लालवानी द्वारा जोत प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। गायक ललित भगत एण्ड पार्टी द्वारा झुलेलाल साई के भजन गाये गये।
सिंधी छेद व भजनों पर श्याम लालवानी, नितेश खेमचंदानी, मनोज झामनानी, गिरीश, महेश पिंजलानी, नानक गजवानी, गिना भाई व अन्य द्वारा मौज मचाई, और अंत में सुख, शांति व विश्व कल्याण की कामना का पल्लव व प्रार्थना कर प्रसाद वितरण किया गया।
0 टिप्पणियाँ