Ticker

6/recent/ticker-posts

कथा : श्री शिव महापुराण महायज्ञ का आयोजन अजयनगर में

कथा : श्री शिव महापुराण महायज्ञ का आयोजन अजयनगर में

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
श्रावण माह के उपलक्ष्य में अजयनगर स्थित भोलेश्वर मंदिर ( काँच का मन्दिर ) में एक अगस्त से नो अगस्त तक कथा महापुराण महायज्ञ का आयोजन किया गया है।

सेवाधारी आशुतोष बसनदानी ने बताया कि गोकुल धाम आश्रम के गादीपति परम् पूज्य गुरुदेव वीरभद्र महाराज द्वारा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक शिवमन्दिर में कथा का आयोजन किया गया है।

कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए  बंटी गुप्ता ने बताया कि एक अगस्त को सुहन 9 बजे भव्य कलश यात्रा बालाजी मन्दिर से कथा स्थल भोलेश्वर मन्दिर तक निकाली जायेगी। साथ मे नो दिन तक भोले बाबा और भूतो की बारात, भोलेनाथ संग पार्वती विवाह, राधाकृष्ण झांकी, श्रवण महोत्सव आदि का विशेष आयोजन किया जायेगा।

कार्यक्रम के आयोजन की जिम्मेदारी व सेवा स्थानीय पार्षद हेमलता खत्री, रश्मि-महेश हिंगोरानी, मोहन लालवानी, राम बालवानी, बंटी गुप्ता, आशुतोष बसनदानी, सुनील भगतानी, मनोज गिदवानी, राजू भाई, बलराम,धरमु भाई, हितेश सच्चानी,जस्सू गुर्जर, मनोहर पारवानी, अशोक हरिरामनी, नानक गजवानी व अन्य शिव भक्तों को दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ