पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
अजमेर (AJMER MUSKAN)। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सचिव डॉ. समित शर्मा ने रविवार को जिले में संस्थाओं का निरीक्षण किया एवं पौधारोपण किया।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रफुल्ल चंद्र चौबीसा ने बताया कि अपना घर मूक बधिर एवं दृष्टिहीन आवासीय विद्यालय कोटड़ा का डॉ. समित शर्मा सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 79 बालक एवं बालिकाएं उपस्थित पाये गये। आवासीय बच्चों के साथ विशेष शिक्षकों के सहयोग से साईन लैग्वेंज में वार्तालाप की गई।
उन्होंने बताया कि संस्था के द्वारा की जा रही विभिन्न व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की। व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया गया। परिसर में डॉ शर्मा के द्वारा पौधारोपण किया गया। खाने, साफ-सफाई, चिकित्सीय सेवा की व्यवस्थाएं संतोषप्रद पाई गईं। अपना घर में सेवा कार्य कर रहे र्कामिकों से वार्ता कर उनके द्वारा किये जा रही निःस्वार्थ सेवा के लिए प्रोत्साहित किया।
उन्होंने बताया कि अजमेर जिले में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के द्वारा संचालित 21 छात्रावासों की विभिन्न व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की। सत्र में शत-प्रतिशत प्रवेश करने के निर्देश प्रदान किये गये। सभी छात्रावासों में पेड़-पौधे लगाने एवं उनकी देखभाल करने के निर्देश दिये। विभाग द्वारा अनुदान प्रदान किये जा रहे विभिन्न संस्थाओं को समय पर सहायता प्रदान करने पर प्रसन्नता व्यक्त की गई।
निरीक्षण के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सिंह सोलंकी, संस्था के वित्त सचिव रमेश मित्तल, कार्यकारिणी सदस्य अरविन्द अजमेरा, राजकुमार गोयल, राजकुमार वर्मा, चन्द्रकांता गुप्ता, छात्रावास अधीक्षक सुनीता एवं लेखाकार भगवानस्वरूप शर्मा सहित समस्त विशेष शिक्षक उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ