अजमेर (AJMER MUSKAN)। सीधी भर्ती परीक्षा 2018 में चयनित स्टेनो अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्रों की जांच का कार्य 5 अगस्त को राजस्व मंडल कार्यालय में किया जाएगा।
राजस्व मंडल निबंधक महावीर प्रसाद ने बताया कि राजस्व मंडल में प्रशासनिक सुधार विभाग जयपुर की ओर से स्टेनो पद पर नियुक्ति हेतु 30 अभ्यर्थियों के मूल आवेदन पत्र भिजवाए गए हैं. इन चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन 5 अगस्त को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक राजस्व मंडल के नवीन कोर्ट रूम परिसर में आयोजित होगा। अभ्यर्थियों को शैक्षणिक योग्यता, आयु, जाति, दो से अधिक संतान नहीं होने, विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र, मूल निवास, निशक्तता, पुलिस सत्यापन, स्वास्थ्य की जांच आदि प्रमाण पत्र काउंसलिंग के दौरान प्रस्तुत करने होंगे। शपथ पत्र के प्रारूप राजस्व मंडल की वेबसाइट http://landrevenue.rajasthan.gov.in/ पर उपलब्ध है
0 टिप्पणियाँ