अजमेर (AJMER MUSKAN)। लायंस क्लब अजमेर वेस्ट द्वारा कारगिल विजय दिवस पर विजय स्मारक बजरंग गढ़ पर शहीदों को नमन कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए साथ ही दीप दान किया ।
लायंस मार्केटिंग के डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि इस अवसर पर पूर्व मल्टीपल कॉउन्सिल सेकेट्री एवम पूर्व प्रान्तपाल लायन सतीश बंसल ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि भारतीय सिपाहियों के अद्भ्य साहस एवम अनूठे शौर्य के बल पर कारगिल जैसी दुर्गम चोटी को दुश्मन से मुक्त कराते हुए करारी शिरकत दी । इसमे भारतीय सैनिकों का युद्ध कौशल अतुलनीय था ।
इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन वी के पाठक, अध्यक्ष लायन अमित प्रभा शुक्ला, सचिव लायन प्रदीप बंसल, कोषाध्यक्ष लायन आर के शर्मा, लायन सीमा पाठक, लायन सोमरत्न आर्य, लायन ओ पी केवलरामनी, लायन हेमंत अग्रवाल, लायन ए एस मूंगा, लायन वीना उप्पल, लायन रियाज मंसूरी, लायन धीरज गोयल, लायन राकेश वर्मा, लायन सी पी गुप्ता, लायन रेलिश बंसल लायन हीरामणि पाठक, लायन नीलू गुप्ता, लायन अनुपम गोयल लायन वंदना आर्य, लायन अंशु बंसल सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ