अजमेर (AJMER MUSKAN)। अजमेर में ईद- उल- अजहा (बकरा-ईद) की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। रविवार को मनाए जाने वाले ईद-उल-अजाह के मौके पर कुर्बानी की रस्म अदा की जाएगी। इस मौके पर दरगाह क्षेत्र के निवासी जिला बार एसोसिएशन के सदस्य हाजी फय्याज उल्ला के यहां 160 किलो वजनी बकरे सलमान की कुर्बानी दी जाएगी। बकरे को परिवार के सदस्यों द्वारा प्रतिदिन ड्राई फ्रूट खिलाए जा रहे हैं और दूध पिलाया जा रहा है । हज्जानी अक्सा ए जैनब, इरम फातिमा, सहरीन चिश्ती, अनाबिया, हज्जानी अदिना जैनब, हया फातिमा, मौहम्मद ज़मन उल्ला, नज़रे सईद परिवार के बच्चे इन सब का ध्यान रख रहे हैं। सभी का यह कहना है कि इस बार हजरत इब्राहिम की सुन्नत अदा करने के बाद अल्लाह से यही दुआ करेंगे कि हमारे देश में अमन चैन और भाईचारा कायम रहे।
0 टिप्पणियाँ