Ticker

6/recent/ticker-posts

वैशाली नगर भोलेश्वर मन्दिर में संतों के सानिध्य में शुरू हुई सहस्त्रधारा

वैशाली नगर भोलेश्वर मन्दिर में संतों के सानिध्य में शुरू हुई सहस्त्रधारा

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
सावन के पवित्र मास सोम प्रदोष के अवसर पर भोलेश्वर मंदिर वैशाली नगर अजमेर में सोमवार को सहस्त्रधारा पूजन का आयोजन किया गया। सहस्त्रधारा का भव्य शुभारंभ पूज्य शदाणी दरबार तीर्थ रायपुर छत्तीसगढ़ के संत डॉ. युधिष्ठिर लाल, प्रेम प्रकाश आश्रम के संत स्वामी राजू साईं, प्रो पीडी केवलरामानी, अध्यक्ष संत चंदू राम साहब मुक्तिधाम, प्रो. मुरारीलाल नाथानी, रिटायर्ड असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी डिपार्टमेंट रायपुर, मोहनलाल बत्रा शदाणी सिंधी अध्ययन केंद्र रायपुर, झूलेलाल मंदिर के अध्यक्ष प्रकाश जेठरा, भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रीय महामंत्री महेंद्र कुमार तीर्थानी, भोलेश्वर मंदिर के अध्यक्ष ओमप्रकाश हीरानंदानी, समाजसेवी मोटूमल प्रेमचंदानी, सिंधी बोली विकास समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश मंघाणी द्वारा पवित्र पूजन कर दुग्ध जलाभिषेक से सहस्त्रधारा का शुभारंभ किया गया । 

पंडित शंकरलाल दाधीच ने द्वारा सर्वप्रथम शिव परिवार की पूजा अर्चना करा कर संतों महात्माओं का अभिनंदन किया गया । इस अवसर पर दिन भर क्षेत्रवासियों द्वारा सामूहिक जलधारा का पूजन चलता रहा । शाम को बाबा भोलेनाथ का श्रृंगार महाआरती के पश्चात आम भंडारे का भी आयोजन किया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ