Ticker

6/recent/ticker-posts

आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन कार्यक्रम भीलवाड़ा स्टेशन पर जारी

स्वतंत्रता सेनानियों के परिजन का सम्मान व नुक्कड़ नाटक का मंचन 

स्वतंत्रता सेनानियों के परिजन का सम्मान व नुक्कड़ नाटक का मंचन

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित किए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत "आजादी की रेलगाडी और स्टेशन" कार्यक्रम भीलवाड़ा स्टेशन पर जारी है | जिसके अंतर्गत प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है | भीलवाड़ा स्टेशन पर ऐतिहासिक तथ्यों को दर्शाने वाली फोटो प्रदर्शनी लगाई गई है । आजादी की रेलगाड़ी की पृष्ठभूमि में लोग सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी ले रहे है। देशभक्ति गीत व आजादी की गौरव गाथा स्टेशन पर सतत रूप से सुनाई जा रही है । बैनर फ्लेक्स आदि के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम में स्थानीय योगदान और सेनानियों के बारे में बताया गया है । गुरुवार को इस कार्यक्रम के अंतर्गत भीलवाड़ा स्टेशन पर रेलवे के सांस्कृतिक कलाकारों द्वारा एक नुक्कड़ नाटक की शानदार प्रस्तुति दी गई, जिसका शीर्षक था “एक कहानी आजादी की”। 

स्वतंत्रता सेनानियों के परिजन का सम्मान व नुक्कड़ नाटक का मंचन

इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी रूपलाल सोमानी को स्मरण करते हुए उनके परिजनों को सम्मानित किया गया।  स्वतंत्रता सेनानी रूपलाल सोमानी के परिजनों ने अपनी यादों को ताजा करते हुए अपने परिजनों की स्वतंत्रता संग्राम में भूमिका के किस्से साझा किये और आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर इसे अमृत महोत्सव के रूप मनाने और स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों का सम्मान करने हेतु धन्यवाद दिया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ