झूलेलाल धाम अजमेर |
अजमेर (AJMER MUSKAN)। पूज्य लाल साहिब मंदिर सेवा ट्रस्ट देहली गेट अजमेर की ओर शनिवार को झूलेलाल धाम में चालिहे वारे चण्ड के अवसर पर विशेष धार्मिक आयोजन होंगे। यह जानकारी देते हुए ट्रस्ट के महासचिव जयकिशन पारवानी ने बताया कि देहली गेट स्थित झूलेलाल धाम परिसर में शाम को 5:30 बजे संत महात्माओं व प्रबुद्ध जनों की उपस्थिति में पूज्य बहिराणा साहिब की स्थापना 6:30 बजे से प्रधान ट्रस्टी प्रभु लौंगानी के सानिध्य में बहन सीमा पमनानी, कमला हरपलानी, दादी जस्सी, विद्या तेजवानी, सीमा लालवानी, किरण तीर्थानी, योगिता आसनानी सहित पूज्य लाल साहिब मंदिर मण्डली की ओर से भजन कीर्तन कलाम पंजड़ा गाकर झूलेलाल चालिहा का पाठ, झूलेलाल स्तुति के पश्चात शाम को 7:30 बजे पंजमहाज्योत प्रज्वलित कर आरती रात्रि 8 पल्लव (अरदास) कर छेज लगाई जाएगी व चालिहा साहिब के चालीस दिवसीय व्रत रखने वाले श्रद्धालुओं के साथ रात 8:30 बजे झूलेलाल धाम स्थित बालम्बो साहिब(कुआं)पर भजन भाव भक्ति व विधि विधान के साथ बहिराणा साहिब ज्योत परवान की जाएगी व तत्पश्चात आम भण्डारे की प्रसादी के साथ चालिहे वारे चण्ड उत्सव के कार्यक्रमों की समाप्ति होगी।
ट्रस्ट के अध्यक्ष हेमनदास छबलानी, हीरानंद कलवानी, ताराचंद लालवानी, संतोष कुमार भावनानी, मनोज पमनानी, अशोक तीर्थाणी आदि ने समाज बन्धुओं का आव्हान किया है कि इस अवसर पर आकर धर्म लाभ कमाएं।
0 टिप्पणियाँ