संतो की ओर से पंचमहाज्येति प्रज्जवलन, भजनों की प्रस्तुतियां
अजमेर (AJMER MUSKAN)। सिन्धु समिति व इच्छापूर्ण झूलेलाल मन्दिर, के सहयोग से 21वें झूलेलाल चालीहो उत्सव पर निरंतर धार्मिक आयोजन अलग अलग क्षेत्रों में किये जा रहे हैं इसी कड़ी में 6 अगस्त को सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन स्मरक स्थित हिंगलाज माता मन्दिर पर संतो के सानिध्य में पंचमहाज्योति प्रज्जवलन के साथ भजनों की प्रस्तुतियां दी जायेगी। कार्यक्रम संयोजक नरेन्द्र बसराणी होगें।
मन्दिर अध्यक्ष राम बलवाणी ने बताया कि शाम 5 बजे से स्मारक पर आयोजित कार्यक्रम में ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम के महंत स्वरूपदास उदासीन, शांतानन्द उदासीन आश्रम पुष्करराज के महंत हनुमानराम व प्रेम प्रकाश आश्रम के स्वामी राजूराम सहित संतों के आर्शीवाद से ईष्टदेव झूलेलाल का चालीहो महोत्सव का पूजन, पंचमहाज्योत, धार्मिक आयोजन व प्रार्थना से किया जायेगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम मशहूर कलाकार घनश्याम ठारवाणी भगत व मण्डली के साथ मुस्कान कोटवाणी द्वारा पेश किया जायेगा।
0 टिप्पणियाँ