Ticker

6/recent/ticker-posts

रीट-2022 : जिला कलेक्टर ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

रीट-2022 : जिला कलेक्टर ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
रीट परीक्षा 2022 के सम्बन्ध में जिले में की गई व्यवस्थाओं का जिला कलेक्टर अंश दीप द्वारा जायजा लिया गया।

जिला कलेक्टर अंश दीप ने रीट परीक्षा आयोजन से सम्बन्धित व्यवस्थाओं का क्षेत्र में जायजा लिया। परिक्षार्थियों की सुविधा के सम्बन्घ में प्रशासनिक एवं विभागिय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। रीट परीक्षा 2022 के लिए निर्देशानुसार जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग, नगर निगम एवं रोडवेज द्वारा  पूर्ण की गईव्यवस्थाओं का जायजा लिया। अभ्यर्थियों के निर्वाध एवं सुचारू परिवहन व्यवस्था के लिए समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं के बारे मेंप्रादेशिक परिवहन अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र सिंह राठौड़ ने जानकारी दी। राज्य सरकार द्वारा रीट परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए रोडवेज बसों के साथ-साथ प्राईवेट बसाें में भी अभ्यर्थियो के लिए निःशुल्क यात्रा की सुविधा दी गई है।

राठौड़ ने बताया कि अजमेर के विभिन्न तहसील एवं उपखण्ड मुख्यालयाें ब्यावर, भिनाय, किशनगढ, मसूदा, केकडी, सरवाड, पीसांगन, नसीराबाद के निर्धारित बस स्टेण्ड पर 22 जुलाई रात्री को ही बसें खडी करवा दी गई है। परीक्षा के दोनाें दिन ही ये बसें प्रथम पारी के लिए प्रातः 6 बजे एवं द्वितीय पारी के लिए प्रातः 10 बजे से प्रस्थान करेगी। सबसे पहले अजमेर के लिए सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारीयाें एवं सम्बन्धित जिला परिवहन अधिकारी की देखरेख मे रवाना होगी। ये बसें अभ्यर्थियों को वापस अजमेर से उनके गन्तव्य तक ले जाने में भी प्रयुक्त की जाएगी।

उन्होंने बताया कि अजमेर जिला मुख्यालय पर परिवहन व्यवस्था के परिपेक्ष्य में केन्द्रीय रोडवेज बस स्टेण्ड के अलावा आजाद पार्क पर अस्थायी बस स्टेण्ड बनाया गया है।अस्थायी बस स्टेण्ड आजाद पार्क पर अजमेर से पुष्कर, मेड़ता, थांवला, कुचेरा, डेगाना, जायल, नागौर मार्ग तथा केन्द्रीय रोडवेज बस स्टेण्ड पर अजमेर से जयपुर, टोंक, भीलवाडा, पाली, जोधपुर, उदयपुर, चित्तौड, कोटा, बूंदी मार्ग, डीडवाना, कुचामन, लाडनूं, मकराना, परबतसर मार्ग तथा ब्यावर, किशनगढ, केकड़ी, नसीराबाद, बिजयनगर, पीसांगन, भिनाय, सरवाड, मसूदा मार्ग के लिए बसें उपलब्ध रहेगी।

उन्होंने बताया कि अन्य जिलों से अजमेर आने वाले एवं अजमेर से अन्य जिलों को जाने वाले वाहनों की लोगबुक आदि सत्यापन के लिएजेल तिराहा पर जयपुर मार्ग के लिए, जी मॉल पुरानी चौपाटी पर नागौर मार्ग के लिए एवं परबतपुरा चौराहा पर भीलवाडा, पाली मार्ग के लिए चैक पोस्टस्थापित की गई है।

उन्होंने बताया कि अभ्यार्थियों की सुविधा के लिए कन्ट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं। नियंत्रण कक्ष कलक्ट्रेट से 0145-2628932, पुलिस से 0145-2629166, रोडवेज से 0145-2429398, परिवहन विभाग से 0145-2787047 तथा नगर निगम से 0145-2429920 के माध्यम से सम्पर्क किया जा सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ