पृथ्वीराज का वृहद पौधारोपण कार्यक्रम
अजमेर (AJMER MUSKAN)। पर्यावरण की रक्षा होगी तो दुनिया सुरक्षित होगी । प्रदूषण एवम पर्यावरण अंसतुलन ने वातावरण को दूषित कर दिया । अब भी नही चेते, तो आने वाली पीढ़ी हमे माफ नही करेगी । उक्त उद्धार मल्टीपल कॉउन्सिल चैयरमेन लायन संजय भंडारी ने लायंस पुष्कर रोड स्थित महाराणा प्रताप स्मारक पर लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में कहे।
इस अवसर पर पूर्व मल्टीपल कॉउन्सिल सेकेट्री एवम पूर्व प्रान्तपाल लायन सतीश बंसल ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए पौधारोपण करना जरूरी है,लेकिन उससे ज्यादा जरूरी है इन पौधों को बड़े होने तक समुचित देखभाल करना । ताकि ये पौधे बड़े होकर साकार हो सके । इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन अंशु बंसल, लायंस मार्केटिंग चैयरपर्सन लायन राजेन्द्र गांधी, स्वच्छ व स्वस्थ्य भारत की चैयरपर्सन लायन आभा गांधी, क्लब अध्यक्ष लायन गजेंद्र पंचोली, सचिव लायन सुनील शर्मा, कोषाध्यक्ष लायन मोहन गुप्ता एवम अन्य लायन सदस्य उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ