Ticker

6/recent/ticker-posts

त्यौहारों में आपसी प्रेम और भाईचारे को दें बढ़ावा : संभागीय आयुक्त

त्यौहारों में आपसी प्रेम और भाईचारे को दें बढ़ावा : संभागीय आयुक्त

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक

माहौल बिगाड़ने वालें के खिलाफ रहेगी जीरो टॉलरेंस नीत

अजमेर (AJMER MUSKAN)। संभागीय आयुक्त बी.एल. मेहरा ने आगामी त्यौहारों के मौसम में आपसी प्रेम और भाईचारे को बढ़ावा देने पर बल दिया है। उन्होनें जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में कहा कि भारतीय संस्कृति आपसी प्रेम की संस्कृति है। हम अफवाहाें पर ध्यान ना देकर एक-दूसरे के साथ भाईचारे को बढ़ावा दें। वर्तमान माहौल को देखते हुए समाज और परिवार में अतिरिक्त सतर्कता जरूरी है। उन्होनें प्रशासन और पुलिस से भी कहा कि समाज के साथ समन्वय बनाए रखें। इसके साथ ही माहौल बिगाड़ने वालो के साथ जीरों टॉलरेंस की नीति अपनाई जाए।

संभागीय आयुक्त बी. एल. मेहरा ने शुक्रवार शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में जिला कलेक्टर अंशदीप, पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट सहित धर्मों और समाजों के प्रतितिधि उपस्थित रहे। संभागीय आयुक्त ने कहा कि आगामी दिनों में ईद, सावन, कावड़ यात्रा, जगन्नाथ यात्रा, चातुर्मास, रक्षाबंधन एवं जन्माष्टमी आदि धार्मिक पर्व और आयोजन होने हैं। ऎस में साम्प्रदायिक और धार्मिक माहौल को लेकर अतिरिक्त सर्तकता बरतने की जरूरत है। भारतीय संस्कृति आपसी प्रेम, भाईचारे, सौहार्द और सर्वधर्म समभाव की संस्कृति रही है। हम इस संस्कृति को और बढ़ावा दें। समाज में माहौल  खराब करने वालों पर विशेष नजर रखे जाने की आवश्यकता है। पुलिस और प्रशासन ऎसे लोगों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाए।

उन्होंने कहा कि अजमेर तीर्थगुरू पुष्कर और ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह की गंगा-जमुनी संस्कृति वाला शहर है। हमें आपसी सद्भाव को सबसे ऊपर रखना होगा। वर्तमान में सोशल मीडिया पर विशेष ध्यान रखे जाने की जरूरत है। हम किसी अफवाह पर ध्यान दिए बगैर आपसी प्रेम को बढ़ाएं। उन्होंने विभिन्न विभागों को निर्देश दिए कि आगामी त्यौहारों के सीजन में पानी, बिजली व सड़क सहित विभिन्न आवश्यकताओं की पूर्ति समय पर करें।

मेहरा ने कहा कि  बुजुर्ग युवा पीढ़ी के सम्पर्क में रहकर उनसे संवाद कायम रखें। सरकारी मशीनरी आपके साथ लगी हुई है लेकिन समाज का प्रयास भी अति महत्वपूर्ण है।

जिला कलेक्टर अंशदीप ने कहा कि अपने वाले त्यौहारों के दिनों में शांति कानून व्यवस्था और आपसी सौहार्द बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस की टीम पूरी तरह सक्रिय रह कर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजनों में जुलूस आदि के लिए पूर्व अनुमति लेना आवश्यक है। समाज के सभी वर्ग मिलजुल कर त्यौहार मनाएं। पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने भी पुलिस स्तर पर की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी दी। बैठक में विभिन्न धर्म व समाजों के व्यक्तियों ने व्यवस्थाओं और सौहार्द को लेकर सुझाव दिए। अधिकारियों ने इन सुझावों पर अमल करने का भरोसा दिलाया। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर भावना गर्ग, मंजू बलाई, पप्पू काठात ब्यावर, दिनेश शर्मा, बाबर खान, राधा किशन आहूजा, सैयदमनवर चिश्ती, अमरूद्दीन खान नसीराबाद, बन्नालाल गुर्जर, राजाराम अग्रवाल, शब्बीर हुसैन, कैलाश चंद मालीवाल, मोहम्मद अली बोहरा, भागचंद चौपड़ा, मोहम्मद अजीम, कमल गंगवाल, शकील अब्बासी, विष्णु मंगल, जोधा टेकचंदानी, राजेन्द्र वर्मा, अब्दुल नईम खान, हाजी सरवर सिद्दीकी, सनीफ अली, प्रताप सिंह यादव सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं अधिकारी उपस्थित रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ