Ticker

6/recent/ticker-posts

प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

प्रतिभाओं को तराशने से निरन्तर अधिक निखरती रहती है प्रतिभाएं : आचार्य रामरूवरूप  

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के द्वारा प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर में प्रतिभा सम्मान समारोह

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
अजमेर जिले के एक मात्र लखनलाल मन्दिर दादिया के आचार्य रामस्वरूप ने अपने प्रवचनो में प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर गंज में श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ, व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज, पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर और प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर कमेटी के तत्वावधान में आयोजित प्रतिभा सममान समारोह में कहा कि प्रतिभाओ को निखारते रहना चाहिये प्रतिभाओ को निखारने से प्रतिभाऐ और अधिक निखरती है।

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के  महासचिव और पूज्य झरनेश्वर महादेव सिन्धी मंडल के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि इस अवसर पर दसवी कक्षा बोर्ड में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्रो और पूज्य झूलेलाल साहिब के चालिहा उतसव में श्रेष्ठ सेवाऐ प्रदान करते वालो को पूज्य झरनेश्वर महादेव का लाॅकेट मोतियो की माला, झूलेलाल की पख्खर और प्रसाद प्रदान करके सम्मानित किया गया।

महासंघ के सलाहकार व व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज के अध्यक्ष मानमल गोयल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष व आगरा गेट के संरक्षक भागचन्द दौलतानी, गंज के कार्यवाहक अध्यक्ष ताराचन्द लालवानी, श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के प्रचार सचिव गोविन्द लालवानी, अजयमेरू सेवा समिति के अध्यक्ष किशोर विधानी, पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के कार्यालय सचिव मोहित लालवानी, जन सेवा समिति के संगठन सचिव राधाकिशन दौलतानी, प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर के सेवादारी भगवान रूपानी, नारायणदास लालवानी, पण्डित दामोदर दाधीच आदि को सम्मानित किया गया। पूज्य झूलेलाल साहिब की पवित्र ज्योति भागचन्द दौलतानी और रमेश लालवानी ने प्रज्जवलित करके महाआरती की, पंजड़े प्रार्थना और पल्लव प्रार्थना के पश्चात कार्यक्रम का सामपन्न किया गया। पूजन एवं महाआरती पण्डित रामस्वरूप दाधीच, परशुराम सेना के जिलाध्यक्ष दामोदर दाधीच, नितिन जोश एवं उनकी मण्डली के द्वारा संपन्न करवाई गई। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ