Ticker

6/recent/ticker-posts

प्लास्टिक इंसान व पर्यावरण के लिए घातक : आभा गांधी

पेम्पलेट वितरित कर समझाईस की गई

प्लास्टिक इंसान व पर्यावरण के लिए घातक : आभा गांधी

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
राजस्थान सरकार के सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उपयोग पर रोक लगाए जाने पर  लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा आमजन को इसके लिए जागरूक किया । पूर्व प्रान्तीय पीआरओ एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि ज्ञानविहार, बीके कौलनगर, अम्बेविहार एवम आसपास के क्षेत्रों में पेम्पलेट वितरित कर लोगो को सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग नही करने के लिए समझाईस की गई । पेम्पलेट में बताया गया कि रोजमर्रा में प्लास्टिक का उपयोग करने से इंसान के लिए कितना घातक है । इससे होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी गई । स्वच्छ व स्वस्थ्य भारत अभियान की चैयरमैन लायन आभा गांधी ने कहा कि प्लास्टिक मनुष्य के साथ साथ जानवरो के लिए भी नुकसानदायक है । प्रदूषण फैलाने से पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचाता है । इसलिए प्लास्टिक उपयोग नही करे ।

इस अवसर पर क्लब सचिव लायन सुनील शर्मा, कोषाध्यक्ष लायन मोहन गुप्ता, लायन राजेन्द्र गांधी, लायन अशोक टांक, पंकज साहू, लक्ष्मीकांत मूंदड़ा, अंकुर मित्तल सहित क्षेत्रवासी उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ