Ticker

6/recent/ticker-posts

प्लास्टिक जनमानस के साथ पर्यावरण के लिए भी खतरा

प्लास्टिक जनमानस के साथ पर्यावरण के लिए भी खतरा

सिंगल प्लास्टिक यूज उपयोग के विरुद्ध जनजागरूकता रैली

प्लास्टिक जनमानस के साथ पर्यावरण के लिए भी खतरा

अजमेर (AJMER MUSKAN)। 
केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 में सिंगल प्लास्टिक यूज के उपयोग नहीं करने के लिए लायंस क्लब अजमेर वेस्ट के संयुक्त तत्वावधान में जनजागरूकता रैली निकाल कर आमजन को जागरूक किया । 

लायंस मार्केटिंग के चैयरपर्सन एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि रैली को शाला प्राचार्य आर के मीणा एवं सचिव लायन प्रदीप बंसल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । रैली में विद्यालय के छात्र, स्काउट, एन सी सी, कब बुलबुल , शाला स्टाफ सहित अन्य लोग शामिल थे । बच्चो के हाथों में प्लास्टिक से होने वाले नुकसान, इंसान व जानवरो के लिए खतरनाक, पर्यावरण के लिए नुकसानदायक के संदेश लिखी तख्तियां थी । रैली में शामिल बच्चे उत्साह के साथ विभिन्न नारे प्लास्टिक हटाओ पर्यावरण बचाओ हरियाली को बढ़ाना है प्लास्टिक को हटाना है नारों द्वारा आमजन को जागरूक किया । रैली सीआरपीएफ  होते हुए कालू की ढाणी, विष्णु हिल टाउन एवम आसपास के क्षेत्रों में घूमते हुए लोगों को रोजमर्रा में प्लास्टिक का उपयोग नही करने का संदेश दिया रैली के पुनः विद्यालय पहुंचने पर एनसीसी ऑफिसर विशाल नवल ने सम्बोधित करते हुए प्लास्टिक उपयोग को जनमानस के लिए खतरा बताया ।   लायन सीमा पाठक, लायन मंजू चौधरी , लायन जितेंद्र सिंह, लायन सुरेश मान, लायन संजीव चौहान ने स्वागत किया । शाला  उप प्राचार्य रोमा सांखला ने बच्चों का हौसला  बढ़ाते हुए सभी का आभार व्यक्त किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ