Ticker

6/recent/ticker-posts

बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए वृक्षारोपण आवश्यक : पिंडेल

जवाहर फाउंडेशन का विशाल वृक्षारोपण कार्यक्रम

बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए वृक्षारोपण आवश्यक : पिंडेल

बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए वृक्षारोपण आवश्यक : पिंडेल
वृक्षारोपण
पुष्कर (AJMER MUSKAN) उप जिला मजिस्ट्रेट एवं उपखंड अधिकारी पुष्कर सुखराम पिंडेल ने कहा कि  बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए  करना आवश्यक है। 

उपखंड अधिकारी पिंडेल जवाहर फाउंडेशन  के संस्थापक अध्यक्ष रिजु झुनझुनवाला के निर्देशानुसार क्लीन अजमेर ग्रीन अजमेर कार्यक्रम के तहत अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड पुष्कर स्थित कार्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम में औपचारिक बातचीत कर रही थी  उन्होंने कहा कि बढ़ते  पर्यावरण प्रदूषण  को रोकने के लिए समाज को जागरुक करना चाहिए एवं  वृक्षारोपण के लिए सामाजिक संस्थाओं को अहम भूमिका निभानी चाहिए। 

उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण  के बचाव के लिए आयुर्वेद का काढ़ा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा रहा है यह सब हमें पेड़ों की देन है। 

वृक्षारोपण कार्यक्रम में तहसीलदार संदीप चौधरी ने कहा कि मानव निजी स्वार्थ वश पेड़ों की कटाई कर रहा है जिसके भविष्य में घातक परिणाम होंगे, हमें अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की पहल करनी चाहिए। 

उन्होंने  कहा कि अजमेर को हरा भरा बनाने के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं को वृक्षारोपण करना चाहिए।उन्होंने  कहा कि  हर व्यक्ति को अपने जीवन काल में एक पेड़ लगाना चाहिए। 

जवाहर फाउंडेशन पुष्कर के प्रभारी  एवं कार्यक्रम के संयोजक तारा चंद गहलोत ने ने बताया कि जवाहर फाउंडेशन द्वारा  अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के कार्यालय परिसर में एवं आसपास उपखंड अधिकारी सुखराम पिंडेल तहसीलदार संदीप चौधरी कनिष्ठ अभियंता अंकित जैन जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी रजनीश कुमार  शिव कुमार बंसल एवं हेमंत जोधा के नेतृत्व में 51 छायादार एवं फलदार बड़े वृक्षों का मय ट्री गार्ड वृक्षारोपण किया गया। 

इस अवसर पर जगदीश कुड़िया, दामोदर मुखिया, पार्षद शरद वैष्णव, गोपाल तिलानिया, रविंद्र नागोरा, चंद्रशेखर गौड़, आलोक भारद्वाज,  मौसम शर्मा,  जितेंद्र गहलोत, संदीप कसाना, अभिनव कोठारी, गोपी सिंह रावत राजकुमार पुरोहित आदि ने वृक्षारोपण किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ