Ticker

6/recent/ticker-posts

पी यू सी एल का जिला सम्मेलन रविवार को, मानवाधिकार कार्यकर्ता भाग लेंगे

पी यू सी एल का जिला सम्मेलन रविवार को, मानवाधिकार कार्यकर्ता भाग लेंगे

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
मानवाधिकार के लिए प्रतिष्ठित संगठन पीपुल्स यूनियन फ़ॉर सिविल लिबर्टीज की अजमेर इकाई का जिला सम्मेलन  31 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन में  जिले के सभी क्षेत्रों से मानवाधिकार कार्यकर्ता भाग लेंगे। सम्मेलन का विषय  'इतिहास, सांप्रदायिकता और हम' रखा गया है। इस विषय पर देश के बहुचर्चित लेखक अशोक कुमार पांडे (नई दिल्ली) मुख्य वक्ता के रूप में सम्बोधित करेंगे।

पीपुल्स यूनियन फ़ॉर सिविल  लिबर्टीज, अजमेर की महासचिव सिस्टर कैरोल गीता के अनुसार सम्मेलन जयपुर रॉड स्थित सोफिया कॉलेज सभागार में 1:30 बजे प्रारम्भ होगा। सुप्रसिद्ध मानवाधिकार कार्यकर्ता कविता श्रीवास्तव सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगी व प्रतिष्ठित दलित चिंतक भंवर मेघवंशी विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लेंगे। सम्मेलन में राष्ट्रीय मुद्दों के साथ साथ अजमेर जिले के मानवाधिकार मुद्दों पर चर्चा भी की जाएगी । सम्मेलन में अजमेर में साम्प्रदायिक सौहार्द  बनाये रखने की दिशा में पी यू सी एल की भूमिका पर भी चर्चा की जाएगी।

पी यू सी एल के राज्य महासचिव डॉ अनन्त भटनागर ने बताया कि सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में भाग लेने आ रहे अशोक कुमार पांडे की ख्याति इतिहास, राजनीति व संस्कृति  विषयों पर विमर्शकार के रूप में है। कश्मीर पर केंद्रित उनके पुस्तक' कश्मीरनामा' तथा ' कश्मीर और कश्मीरी पंडित' बहुचर्चित हुई हैं। ये किताबें कश्मीर पर हिंदी में लिखी गयी प्रामाणिक पुस्तकों की श्रेणी में आती हैं।  विगत वर्षों में  लिखी गयी किताबे 'उसने गांधी को क्यों मारा तथा सावरकर: काला पानी  और उसके बाद'' सम सामयिक इतिहास पर शोधपरक चर्चित किताबे है।

सम्मेलन के दूसरे सत्र में विगत वर्षों की गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत किया जाएगा तथा नई कार्यकारिणी का गठन भी किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ