Ticker

6/recent/ticker-posts

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत चल प्रदर्शनी एवं मोटर साइकिल रैली का आयोजन


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शुक्रवार को महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे विजय शर्मा ने प्रधान कार्यालय, उत्तर पश्चिम रेलवे से रेलवे  रेलवे सुरक्षा बल की उपलब्ध्यिों से सुसज्जित चार पहिया वाहन एवं मोटर साइकिल रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस प्रदर्शनी को उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मंडल सहित अन्य मंडलों जयपुर, बीकानेर व जोधपुर के प्रमुख स्टेशनों पर प्रदर्शित किया जायेगा । अजमेर मंडल के अंतर्गत 18 स्थानों- मदार, अजमेर, पुष्कर, ब्यावर, भीम, देवगढ़, नाथद्वारा, मावली, देबारी, उदयपुर, पिंडवाड़ा, सरुपगंज, आबूरोड, सिरोही सिटी, सुमेरपुर, फालना, रानी तथा मारवाड़ को शामिल किया गया है। प्रदर्शनी के मार्ग समय सारणी के अनुसार मदार में 3 जुलाई, अजमेर व पुष्कर 4 जुलाई, ब्यावर, भीम, देवगढ़ में 5 जुलाई, नाथद्वारा में 6 जुलाई, मावली, देबारी और उदयपुर में 7 जुलाई, पिंडवाड़ा 8 जुलाई, स्वरूपगंज व आबूरोड 9 जुलाई, सिरोही सिटी 10 जुलाई, सुमेरपुर, फालना तथा रानी में  11 जुलाई और मारवाड़ (12 जुलाई को)  होते हुए गुजरेगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, इसके तहत रेलवे पर नियमित रूप से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में उत्तर पश्चिम रेलवे के 75 स्टेशनों पर चल प्रदर्शनी का प्रदर्शन किया जा रहा है। रेलवे तथा रेलवे सुरक्षा बल की उपलब्ध्यिों से सुसज्जित चार पहिया वाहन पर यह चल प्रदर्शनी 32 दिनों में लगभग 3000 किलोमीटर दूरी तय कर 75 स्टेशनों पर आमजन को रेलवे तथा रेलवे सुरक्षा बल की उपलब्धियों से रूबरू करवायेगी। प्रदर्शनी के माध्यम से आमजन की सहभागिता सुनिश्चित कर उनको रेलवे की विकास यात्रा के बारे में जानकारी प्रदान की जायेगी। यह चल प्रदर्शनी प्रधान कार्यालय जयपुर से रवाना होकर 2 अगस्त को गांधीनगर जयपुर स्टेशन पर संपन्न होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ