Ticker

6/recent/ticker-posts

रेलवे कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन

ग्रुप सी व डी कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
रेल कर्मचारियो व उनके परिजनों के स्वास्थ्य को ध्यान मे रखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन अजमेर मंडल द्वारा अजमेर में कार्यरत ग्रुप सी व डी कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन सुबह 9:30 बजे से 2 बजे तक मंडल कार्यालय के सभा कक्ष मे किया गया। शिविर मे स्वास्थ्य परीक्षण के अतिरिक्त अन्य रोगो से सम्बन्धित प्रयोगशाला जाचें भी की गई । जिसकी जानकारी उनके मोबाईल पर उपलब्ध होगी। 

ग्रुप सी व डी कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन

इस चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ उत्तर पश्चिम रेलवे कल्याण संगठन की अध्यक्षा रजनी परसुरामका द्वारा मंडल रेल प्रबंधक नवीनकुमार परसुरामका तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक रेलवे अस्पताल श्री अरुणांशु सरकार की उपस्थिति मे किया गया। इस अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन की सचिव ज्योति सिंह व कोषाध्यक्ष वल्सला सहित अन्य पदाधिकारी, रेल कर्मचारी व चिकित्सा स्टाफ उपस्थित था| शिविर मे कुल 206 रेलवे कर्मचारियों व उनके परिजनों ने स्वास्थ्य जांच करवाई जिनमे 58 महिलाएं व 148 पुरुष थे| शिविर में रक्त परीक्षण, शुगर, वजन, लम्बाई, रक्तचाप तथा हड्डियों की जाच की गई, जाँचों के लिए रक्त जाँच नमूने भी लिये गये, ब्लड शुगर के साथ ईसीजी सहित अन्य जाँचें भी की गई तथा रेलकर्मियों को स्वास्थ्य सम्बंधी समस्याओं के लिये परामर्श भी दिया गया| शिविर मे 79 रक्त के नमूने लिए गए व 16 ई सी जी की गई| महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर की जांच के लिए नमूना संग्रह किया गया| विशेषज्ञ चिकित्सक, हड्डी रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ और स्त्री रोग विशेषज्ञ के द्वारा परामर्श दिया गया और दवा का वितरण भी किया गया।

ग्रुप सी व डी कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन

इसी प्रकार एक योगाभ्यास शिविर 14 जुलाई, 2022 गुरूवार को सुबह 11:45 बजे से 1 बजे तक रेलवे अधिकारी क्लब, कचहरी रोड, अजमेर में आयोजित किया जाएगा।  कर्मचारियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इस योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें नियमित रूप से किये जा सकने वाले योग से संबंधित योगाभ्यास कराया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ