Ticker

6/recent/ticker-posts

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर लंगर प्रसादी का किया आयोजन

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर लंगर प्रसादी का किया आयोजन

सत्संग प्रवचनो,कन्या भोज, लंगर वितरण के पश्चात भण्डारे का आयोजन किया गया
     

अजमेर (AJMER MUSKAN)। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के सम्बंधित बाजार राजावीर बाजार आशागंज मयाणी चिकित्सालय के सामने स्थित राजावीर साहिब दुर्गा माता मन्दिर परिसर में गुरू पूर्णिमा के अवसर पर सत्संग प्रवचनो का आयेाजन किया गया।

राजावीर साहिब दुर्गा माता मन्दिर के महंत स्वामी टहलगिरी गोस्वामी ने इस अवसर पर बताया कि पारस लोहा कंचन करे गुरू करे आप समान और गुरू की महिमा भी समझाते हुए बताया कि गुरू का शाब्दिक अर्थ अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाला गुरू होता है।बाजार के संरक्षक और श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि इस अवसर पर राजवीर बाजार के तत्वावधान में दुर्गा माता मन्दिर राजावीर दरबार में नियमित रूप से पूजन आराधना करके राजावीर बाजार के अध्यक्ष और राजावीर साहिब दुर्गा माता मन्दिर के महन्त स्वामी टहलगिरी गोस्वामी के नेतृत्व में दरबार में गुरू पूर्णिमा के अवसर पर गुरू पूजन, माल्यार्पण, चरण स्पर्श और मिठाई खिलाकर आर्शीवाद लिया गया।

कार्यक्रम के अन्तर्गत श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी, किशोर विधानी, लेखराज ठकुर, प्रकाश गोस्वामी, कविता भारत, ज्योति गोस्वामी आदि का माता की चुनरी पहनाकर, राजावीर साहिब की पख्खर पहनाकर और राजावीर साहिब व दुर्गा माता का प्रसाद प्रदान कर महंत टहलगिरी और भक्तियाणी रेखा गोस्वामी ने आर्शीवाद प्रदान किया।इस अवसर पर कन्या भोज, लंगर प्रसाद का वितरण और आम भण्डारे का आयोजन किया गया। पल्लव प्रार्थना के पश्चात कार्यक्रम का समापन्न किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ