Ticker

6/recent/ticker-posts

जोधपुर : सिन्धी समाज की नई पहल, समाज के लोगों को मिलेगी सुविधाएं

सिंधु सेवा केंद्र का विस्तार, सिन्धी समाज की नई पहल

जोधपुर (AJMER MUSKAN)।
चोहाबोर्ड पहली पुलिया स्थित सिंधु सेवा केंद्र में समाज बंधुओं, भामाशाहों के सहयोग से सेवा को आगे बढ़ाते हुए विस्तार किया गया है। सिन्धी सेंट्रल पंचायत अध्यक्ष राम तोलानी, महासचिव लक्ष्मण खेतानी ने बताया कि किसी भी समाज में किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाने के बाद उठावने (तीसरे की बैठक) के लिए बेहद परेशानी को देखते हुए नई पहल की है। पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत संत नामदेव ट्रस्ट, सिंधी वेलफेयर एंड मेडिकल सोसाइटी, सिंधी गुरु संगत दरबार के संयुक्त प्रयासों से अब सर्व समाजों के लिए उठावणा (पगड़ियूं) करने की व्यवस्था की जा रही है । महेश खेतानी, चतुरदास शेरवानी की देखरेख में सिंधु सेवा केंद्र में 42×75, छायादार टीन शेड का सेवाकार्य रंग रोगन सहित संपन्न हो चुका है। साथ ही पेड़ पौधे लगाए गए हैं ।

इसमें किसी भी शोकाकुल परिवार में उठावने के लिए सभी सुविधाएं मुहैया सुचारू रूप से संचालित की जाएगी, संस्था के भरत आवतानी ने बताया कि, इसमें पुरुषों व महिलाओं की बैठक की भी अलग से व्यवस्था रहेगी, सनद रहे विगत कई वर्षों से सिंधु सेवा केंद्र अंतिम प्राणी सेवा का केंद्र है। जो अंतिम संस्कार सामग्री, शव रखने का डीफ्रीज, व्हीलचेयर, ऑक्सीजन मशीन, मोक्ष वाहन, अज्ञात अस्थियों का विसर्जन सेवा जैसी कई सुविधाएं जरूरतमंदों को उपलब्ध करवाती है, साथ ही सिवांची गेट स्थित संत लीलाशाह स्वर्ग आश्रम, सुथला स्थित लक्ष्मण बजाज स्वर्ग आश्रम में भी सार्वजनिक सेवाएं वर्षों से जारी है। 

भामाशाह पीतांबर होतचंदानी, हीरू, किशोर कलवानी, किशन खुशलानी, अशोक खानचंदानी, अशोक, किशोर पारवानी आदि इस पुनीत कार्य में जुटे हुए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ