अजमेर (AJMER MUSKAN)। मोहर्रम 2022 के दौरान दरगाह क्षेत्र एवं ताजिए के सवारी मार्ग के झूलते तारों को सही करने के संबंध में सोमवार को निरीक्षण किया गया।
अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट भावना गर्ग की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा दरगाह क्षेत्र एवं ताजिए के सवारी मार्ग का निरीक्षण किया गया। मोहर्रम 2022 के दौरान दरगाह क्षेत्र में निकाले जाने वाले ताजिए की सवारी के मार्ग में आने वाले विद्युत, टेलीफोन, टाटा पावर एवं प्राईवेट केबल के लटकते तथा झूलते तारों को चिन्हित कर उन्हे समुचित ऊंचाई पर व्यवस्थित करवाए जाने के संबंध में जिला कलक्टर श्री अंश दीप द्वारा गठित कमेटी के सदस्यों के साथ दरगाह क्षेत्र के आस-पास के क्षेत्र में निकाले जाने वाली ताजिए की सवारी के मार्ग का निरीक्षण हुआ। निजाम गेट से लंगरखाना गली, छतरी गेट, सोलह सिढी, डोलीवान चौक से होकर ईमामबाडा एवं झालरा से सोलह खम्भा होते हुए त्रिपोलिया गेट से हताई अंदरकोट रूट का निरीक्षण किया गया। इस दौरान लटकते-झूलते ताराें को समुचित ऊंचाई पर 29 जुलाई से पूर्व व्यवस्थित करने के संबंध में संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं कार्मिकाें को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
0 टिप्पणियाँ