Ticker

6/recent/ticker-posts

दूध व्यापारियों ने सामग्री बेचने के लिए थैलियो के विकल्प उपलब्ध करवाने की मांग की

दूध से सम्बंधित व्यापारी प्रदूषण मुक्त सामग्री हेतू महासंघ के साथ आन्दोलन करेंगे : अगन छबलानी 

दूध व्यापारियों ने सामग्री बेचने के लिए थैलियो के विकल्प उपलब्ध करवाने की मांग की

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ से सम्बंधित संगठन दुग्ध व्यापारी संगठन अजमेर के पदाधिकारियों को सम्बांधित करते हुए संगठन के कार्यवाहक अध्यक्ष अगन प्रकाश छबलानी ने गंज स्थित होटल आशियाना परिसर में स्थित हनुमान मन्दिर में कहा कि दूध व्यापारी संगठन के व्यापारी अपने सामग्री को बेचने के लिए प्रयोग आने वाले थैलियों का जिला प्रशासन द्वारा विकल्प अजमेर के बाजार में उपलब्ध नहीं करवाये जाने के कारण श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के साथ मिलकर आन्दोलन करेगा।

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी की अध्यक्षता में दूध व्यापारियों ने बताया कि सरकार द्वारा अनुमति प्राप्त दूध के लिए प्रयुक्त किये जाने वाली थैलियो को अजमेर के बाजार में आसानी से उपलब्ध करवाया जाना सरकार की जिम्मेदारी बनती है अन्यथा व्यापारियों को व्यापार करने में असुविधा होगी तो उग्र आन्दोलन किया जायेगा। महासंघ के महासचिव रमेश ललवानी ने अध्यक्षता करते हुए बताया कि इस सम्बंध में अतिरिक्त जिलाधीश शहर एडीएम सिटी भावना गर्ग, नगर निगम महापौर ब्रजलता हाड़ा, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अजमेर के प्रभारी अधिकारी दीपक तंवर सहित अजमेर जिले के प्रदूषण मुक्त सामग्री के निर्माता केकड़ी की फर्म से भी सामग्री लेने के लिए मीटिंग में से ही मोबाईल पर वार्ता की गई और सरकार द्वारा एप्रूव्ड सामग्री निर्माता कम्पनी एवं विक्रेता कम्पनी की सूचि भी उपलब्ध करवाने की मांग की गई ताकि उनसे सामग्री की खरीद की जा सके। केकड़ी की फर्म से वार्ता करने पर उसके मालिक ने उपयुक्त मात्रा में सामग्री नही होने की सूचना दी।

महासंघ के पदाधिकारियों ने अजमेर के सम्भागीय आयुक्त बीएल मेहरा,जिलाधीश अंशदीप, नगर निगम की महापौर ब्रजलता हाड़ा, आयुक्त सुशील कुमार, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के निदेशक दीपक तंवर सहित अन्य सम्बंधितो से प्रयुक्त होने वाली सामग्री को शहर में सुविधा से उपलब्ध होने तक पुरानी पद्धति से ही सामग्री विक्रय करने देने की मांग की है। 

इस अवसर पर वैशाली नगर के पुरषोत्त्म छबलानी, फाईसागर रोड के जवाहर प्रेमचन्दानी, गंज के प्रकाश अगन छबलानी, टीकम भागचन्दानी, विजय छबलानी, रमेश लालवानी, हंसराज छबलानी, मोहित प्रेमचन्दानी, देव भागचन्दानी, विकास जैन सहित अन्य सम्मलित थे।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ