Ticker

6/recent/ticker-posts

राजकीय महिला चिकित्सालय की मेडिकेयर रिलीफ सोसाइटी की बैठक आयोजित

राजकीय महिला चिकित्सालय की मेडिकेयर रिलीफ सोसाइटी की बैठक आयोजित

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
राजकीय महिला चिकित्सालय की मेडिकेयर रिलीफ सोसाइटी की बैठक संभागीय आयुक्त बी.एल. मेहरा की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

राजकीय महिला चिकित्सालय की मेडिकेयर रिलीफ सोसाइटी की बैठक आयोजित

संभागीय आयुक्त बी.एल.मेहरा ने कहा कि राजकीय महिला चिकित्सालय अजमेर संभाग के निवासियों के लिए बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवा रहा है। चिकित्सालय के प्रबंधन के लिए गठित राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसाइटी की बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। चिकित्सालय के अवलोकन के दौरान मरीजों एवं परिजनों के साथ चिकित्सा सुविधाओं के संबंध में वार्तालाप किया गया। चिकित्सालय की सफाई व्यवस्था सही पाई गई। विभिन्न स्थानों पर आवश्यकतानुसार विद्युत एवं प्रकाश व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने कहा कि बैठक में चिकित्सालय के आवश्यक संसाधनों के संबंध में विचार विमर्श किया गया। इसके लिए आवश्यक बजट की अनुमति प्रदान की गई। चिकित्सालय के समस्त बेड पर प्रतिदिन एक रंग की बेडसीट बिछाने के लिए 1800 बेडसीट क्रय की जाएगी। चिकित्सालय के 300 प्लंगों पर 6 दिन अलग-अलग रंग की बेडसीट होने से नियमित बेडसीट बदलना सुनिश्चित किया जाएगा। इसी प्रकार मरीजों के उपयोग के लिए पुराने एवं खराब गद्दों के स्थान पर नए एक सौ गद्दे खरीदे जाएंगे। विभिन्न स्थानों पर उपयोग के लिए ग्रीन कपड़ा, आयरन अलमीरा, ड्रेसिंग ट्रोली, एसी एवं आयरन रैक्स आदि भी क्रय किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि मानवीय संसाधनों की भी कमी नहीं रहनी चाहिए। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना एवं आरजीएचएस के कारण बढ़े कार्यभार को संतुलित करने के लिए 7 कम्प्यूटर ऑपरेटर एनजीओ के माध्यम से रखे जाएंगे।  इसी प्रकार चिकित्सालयों में प्रीवेंटिव मेंटिनेंस के लिए 5 लाख की राशि सार्वजनिक निर्माण विभाग को उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया। सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए अतिरिक्त चौकीदार भी लगाए जा सकेंगे।

इस अवसर पर जेएलएन चिकित्सालय के अधीक्षक  डॉ. नीरज गुप्ता, मेडिकल कॉलेज के डॉ. भास्कर, महिला चिकित्सालय की डॉ. कान्ति यादव, डॉ. दीपाली जैन, डॉ. संध्या चौधरी, डॉ. नीता यादव एवं प्रेमिला कौशिक सहित अधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ