अजमेर (AJMER MUSKAN)। राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि पुष्कर सरोवर में गंदे पानी के आवक को रोकने के लिए जिला प्रशासन पुख्ता व्यवस्था करें।
निगम अध्यक्ष राठौड़ आज जिला कलेक्टर कक्ष में प्रशासनिक अधिकारियों से औपचारिक बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुष्कर सरोवर में गंदे पानी की आवक को रोकने के लिए बजट मुहैया कराने के 5 माह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद अभी तक कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है ।
उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों के समक्ष मुख्य सचिव उषा शर्मा नगरीय विकास सचिव कुंजी लाल मीणा स्थानीय स्वायत्त शासन सचिव जोगाराम एवं आरयूआईडीपी के कुमार पाल गौतम से विस्तृत बातचीत की ! बातचीत के दौरान सामने आया कि अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा भेजी गई डीपीआर में कई तकनीकी खामियां हैं। इस कारण कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया है। इस पर निगम अध्यक्ष राठौड़ थे अजमेर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को लताड़ लगाते हुए कहां की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निगम अध्यक्ष राठौड़ ने प्रशासनिक अधिकारियों से ब्रह्मा मंदिर की जीर्ण शीर्ण अवस्था पर पुरातत्व विभाग से समन्वय स्थापित कर जीर्णोद्धार नवीनीकरण एवं सौन्दर्यकरण करने पर विचार विमर्श किया।
निगम अध्यक्ष राठौड़ ने पुष्कर परिक्रमा मार्ग, 24 कोसी एवं 84 कोसी यात्रा मार्ग को सुगम बनाने, सड़के ठीक करने ,पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था करने हेतु स्ट्रीट लाइट लगाने एवं पुष्कर से कावड यात्रा ले जाने वाले कावड़ियों की सुविधा स्ट्रीट लाइट लगवाने की व्यवस्था करने पर विचार विमर्श किया।
निगम अध्यक्ष राठौड़ ने जिला कलेक्टर से मुख्यमंत्री द्वारा बजट भाषण में के अनुरूप पुष्कर के विकास एवं सौंदर्य करण के लिए कार्य योजना बनाने पर भी विस्तृत विचार विमर्श किया।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर अशंदीप पुलिस अधीक्षक चुनाराम अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त अक्षय गोदारा सचिव किशोर कुमार उपस्थित थे।
दीपक नगर योजना होगी डिनोटिफाइड
प्रशासन शहरों के संग अभियान में बांटे जाएंगे पट्टे
राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री धर्मेंद्र राठौड़ ने बताया कि अजमेर विकास प्राधिकरण ने राज्य सरकार को दीपक नगर योजना डिनोटिफाइड करने लिए अनापत्ति पत्र प्रेषित कर दिया है। राजस्थान सरकार द्वारा शीघ्र ही दीपक नगर योजना के डिनोटिफाइड की घोषणा की जाएगी एवं खातेदारों को अवाप्त जमीनों पर प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत पट्टे वितरित किए जाएंगे।
कांग्रेसियों ने किया स्वागत
राजस्थान सरकार के राजस्व मंत्री रामपाल जाट राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ राजस्थान बंजर भूमि एवं चारागाह विकास बोर्ड के अध्यक्ष संदीप चौधरी, राजस्थान वक्फ विकास परिषद के अध्यक्ष हाक अली खान के अजमेर आगमन पर अजमेर देहात जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान उपाध्यक्ष सौरभ बजाड़, शहर महासचिव शिव कुमार बंसल, नोरत गुर्जर, पार्षद सर्वेश पारीक, सागर मीणा, हेमंत जोधा, कैलाश झालीवाल, द्रौपदी कोली, शैलेंद्र अग्रवाल, हरिप्रसाद जाटव, शमसुद्दीन, गुल मोहम्मद, एडवोकेट सम्राट कृपाल सिंह राठौड़, मोहित मल्होत्रा सहित कांग्रेसी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।
0 टिप्पणियाँ