Ticker

6/recent/ticker-posts

शत प्रतिशत राजकीय भवन करें नल कनेक्शनयुक्त : जिला कलेक्टर

शत प्रतिशत राजकीय भवन करें नल कनेक्शनयुक्त : जिला कलेक्टर

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
जल जीवन मिशन की जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक शुक्रवार को जिला कलेक्टर अंश दीप की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

जिला कलेक्टर अंश दीप ने कहा कि जल जीवन मिशन प्रत्येक घर-परिवार को जल उपलब्ध कराने की महत्वकांक्षी योजना है। इसका लाभ प्रत्येक परिवार तक पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए। जिले के समस्त राजकीय भवनों को नल कनेक्शन दिया जाना आवश्यक है। ब्लॉक विकास अधिकारी द्वारा क्षेत्र के विभागों तथा जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के मध्य समन्वय स्थापित किया जाएगा। आंगनबाडी केन्द्रों, विद्याालयों, स्वास्थ्य केन्द्रों तथा ग्राम पंचायत भवनों को नल कनेक्शन देने का कार्य प्राथमिकता के साथ किया जाएगा। विकास अधिकारी इन विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों तथा जलदाय विभाग के अधिकारियों के मध्य समन्वय स्थापित कर नल कनेक्शन सुनिश्चित करेंगे।जनता जल योजना को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को सुपुर्द करने की कार्यवाही भी की जाएगी।

उन्होंने कहा कि कौशल विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षित व्यक्तियों को ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति से जोड़ने की कार्यवाही की जाए। इन व्यक्तियों का पारिश्रमिक निर्धारित कर रोजगार प्रदान किया जाए। प्रत्येक ग्राम की समिति के सदस्यों का प्रशिक्षिण भी अनिवार्य रूप से किया जाए। प्रशिक्षण की गति बढ़ाने के लिए एक से अधिक गांवों को आवश्यकतानुसार क्लब करने की कार्यवाही भी की जा सकती है।

उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन में सामुदायिक सहभागिता के अन्तर्गत 10 प्रतिशत राशि का प्रावधान किया गया है। प्रत्येक गांव की जल एवं स्वच्छता समिति का खाता खुलवाकर उसमें सहभागिता राशि जमा कराने की कार्यवाही की जाए। खाते में लेन-देन नही होने की स्थिति में खाते को बैंक द्वारा निष्कि्रय किया जा सकता है। इस प्रकार के खातों का चिन्हिकरण कर पुनः सक्रिय करने की कार्यवाही की जाए।

उन्होंने कहा कि फंक्शनल हाऊसहोल्ड टेप कनेक्शन (एफएचटीसी) शत प्रतिशत करने के लिए कार्य की गति बढ़ाए जाए । हर घर जल प्रमाण पत्र लेकर उसका अनुमोदन कराया जाए । इस प्रमाण पत्र को तत्काल प्रभाव से अपलोड करने की कार्यवाही भी की जाए।

इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अक्षय गोदारा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता राजीव कुमारएवं प्रहलाद पारीक, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक विमलेश डेटानी, जलदाय विभाग के अभियंता वी.पी. शर्मा, अजय धाकड़, प्रदीप यादव, नरेन्द्र कुमार, जिला परिषद के अधिशाषी अभियंता हरीश वरनजानी, ग्रामोदय सामाजिक संस्थान के केदार प्रसाद सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ