Ticker

6/recent/ticker-posts

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के अध्यक्ष बने महेन्द्र बंसल

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के अध्यक्ष बने महेन्द्र बंसल

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के अध्यक्ष बने महेन्द्र बंसल

एडवोकेट लीलाराम सीरनानी की अध्यक्षता में चुनाव अधिकारी दल ने किया अध्यक्ष घोषित  

अजमेर (AJMER MUSKAN)। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के चुनाव में कार्यवाहक अध्यक्ष महेन्द्र बंसल को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। महासंघ के संस्थापक और महासचिव रमेश लालवानी ने चुनाव के अवसर पर महासंघ के सम्बंध में जानकरी देते हुए बताया कि महासंघ गैर राजनीतिक महासंघ है और बताया कि महासंघ के अध्यक्ष मोहन लाल शर्मा के स्वर्गवास हो जाने के कारण रिक्त हुए अध्यक्ष के पद के चुनाव सोमवार को  दरगाह बाजार स्थित दरगाह बाजार के अध्यक्ष होतचंद सीरनानी की होटल में एडवोकेट और दरगाह बाजार के विधि सलाहकार लीलाराम सीरनानी की अध्यक्षता में गठित छः सदस्यों की कमेटी के माध्यम से संपन्न करवाये गये।

वरिष्ठ नागरिक एडवोकेट लीलाराम सीरनानी ने महेन्द्र बंसल को अध्यक्ष द्योषित किया। इससे पूर्व चुनाव कमेटी के सदस्यों अध्यक्ष लीलाराम सीरनानी, जोधा टेकचन्दानी, रणवीर सैनी, मानमल गोयल, होतचन्द सीरनानी, राजेन्द्र सिंह निर्वाण एवं रमेश लालवानी आदि का महासंघ के किशोर टेकवानी, दिलीप सामनानी, दिनेश यादव, नीरज नन्दा, पुखराज जंगम आदि द्वारा माल्यापर्ण करके, साफा पहनाकर अभिनंदन किया गया। चुनाव अधिकारी पूर्व पार्षद वरिष्ठ नागरिक भागचन्द दौलतानी ने स्वास्थ्य कारणो से उपस्थित नहीं होने पर मोबाईल पर महेन्द्र बंसल को अध्यक्ष चुना जाने पर अपना आर्शीवाद प्रदान किया। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के द्वारा गठित चुनाव कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट लीलाराम सीरनानी के द्वारा महेन्द्र बंसल को अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा करने पर महेन्द्र बंसल का हरीश अगनानी, मितेश निचानी, हरीश वतवानी, नीरज नन्दा, उमेश शर्मा आदि ने माल्याप्रण कर, मुह मीठा करवाकर और साफा पहनाकर व शाॅल पहनाकर अभिनंदन किया एवं शुभकामनाएं प्रदान की। नव नियुक्त अध्यक्ष महेन्द्र बंसल ने इस अवसर पर कहा कि महासंघ से जुड़े 116 छोटे एवं बड़े व्यापारिक संगठनों एवं उनके छोटे से छोटे सदस्यों व्यापारियों के हितो के लिए हमेशा निरन्तर कार्य करते रहेगे। कार्यक्रम का संचालन एवं महासंघ के नियमो एवं स्थापना से आज तक की गतिविधियों की जानकारी महासंघ के संस्थापक और महासचिव रमेश लालवानी ने प्रदान की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ