Ticker

6/recent/ticker-posts

भगवान श्री जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव संपन्न

भगवान श्री जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव संपन्न

दसवें दिन भगवान श्री जगन्नाथ ने किया नगर भृमण

अजमेर (AJMER MUSKAN)। रथ यात्रा के दसवे दिन भगवान श्री जगन्नाथ, बलभद्र एवम सुभद्रा की रथ यात्रा नगर भृमण कर पुनः जगदीश मंदिर विराजे । मेला संजोयक संजय कंदोई ने बताया की आज भगवान के मनमोहक फूलो से विशेष श्रंगार किया गया । साथ ही रथ को आकर्षक एवम रंगीन लाइटों से सजा कर फूलों की सजावट की गई । 

श्री अग्रवाल पंचायत मारवाड़ी घड़ा के तत्वावधान मे रथ यात्रा का ऋषि घाटी स्थित जगदीश मंदिर से शुभारंभ किया गया । जहां उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी, पुलिस उप अधीक्षक छवि शर्मा ने भगवान जगदीश की आरती कर रथ को अपने हाथों से खींचा । समिति के उपाध्यक्ष रितेश गर्ग ने बताया कि  भगवान अपने निज भवन से आठ दिनो के लिऐ अपनी मासी के यहाँ जाते है ।  आज अपनी मासी के यहां से अपने निज मंदिर के लिये निकलते है, इसी के अन्तर्गत अजमेर में भी भगवान की रथ यात्रा धूमधाम के साथ जगन्नाथ मंदिर से गंज, आगरा गेट, नया बजार चौपड़, चूड़ी बजार, मदारगेट होते हुऐ अपने निज मंदिर आये । इस यात्रा मै भगवान श्री जगननाथ, बलभद्र व सुभद्रा की जगह जगह पर भक्त लोग आरती की ।  कहा जाता है कि भगवान आज खुद भक्तों को दर्शन देने के लिऐ आते है । समिति के अध्यक्ष नरेंद्र डीडवानिया ने बताया कि आज के दर्शन नयनाभिराम एवम मनमोहक होते है । भगवान स्वयं आकर भक्तों को दर्शन देते है । उनके रथ को पूरे रास्ते भक्तजन अपने हाथों से खींचते है । घोड़े , ऊंट, बेंड बाजे, ढोल आदि के साथ रथ यात्रा निकलती है । जयकारों के बीच माहौल भक्तिमय हो जाता है । 

सभी कार्यक्रम में कमेटी के नरेन्द्र डिडवानिया, प्रमोद डिडवानिया, रितेश गर्ग, राजेन्द गांधी सुशील कंदोई, राजकुमार जैतारणीया, प्रहलाद गर्ग,आंनद गोयल,दिनेश प्रणामी, शंकर फतेहपुरिया सहित श्रदालु जन मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ