Ticker

6/recent/ticker-posts

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ ने गणपति भगवान को अच्छे व्यापार की लगाई अर्जी

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ द्वारा अच्छे व्यापार की अर्जी गणपति भगवान सुनेंगेंव : आचार्य

आगरा गेट व्यापारिक ऐसोसिएशन ने महासंघ पदाधिकारियों को किया सम्मानित   

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ द्वारा अच्छे व्यापार की अर्जी गणपति भगवान सुनेंगेंव : आचार्य

अजमेर (AJMER MUSKAN)
आगरा गेट व्यापारिक ऐसोसिएशन द्वारा आयोजित व्यपारियों के अभिनन्दन कार्यक्रम में प्राचीन गणेश मन्दिर आगरा गेट के पंडित घनश्याम आचार्य ने कहा कि श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियों द्वारा महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भागचन्द दौलतानी के नेतृत्व में आयोजित हरियाली, खुशहाली, साम्प्रदायिक सदभाव, कौमी एकता, भाईचारे और अच्छे व्यापार की पूजा अर्चना के अवसर पर गणपति भगवान के पास इनकी अर्जी पहुंचा दी गई है उन्होने कहा कि यह अर्जी अवश्य स्वीकार होगी।

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के अध्यक्ष्ज्ञ महेन्द्र बंसल और महासंघ के संस्थापक एवं महासचिव रमेश लालवानी ने गणपति का पूजन आरती और श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के समस्त पदाधिकारियों के उज्जवल भविष्य और महासंघ की कार्यक्रमो की सफलता की भी आराधना की। आगरा गेट व्यापारिक ऐसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश तम्बोली, सचिव राजेन्द्र पोखरना, श्याम सुन्दर सोनी, मंगलसिंह आदि ने महासंघ के पदाधिकारियों महेन्द्र बंसल, रमेश लालवानी, भागचन्द दौलतानी, सुरेश तम्बोली एवं पंडित घनश्याम आचार्य का माल्यार्पण करके, दुपट्टा साफा पहनाकर अभिनन्दन किया। आभार सुरेश तम्बोली ने व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ