अजमेर (AJMER MUSKAN)। लायंस क्लब अजमेर वेस्ट द्वारा एक्शन संडे के तहत विभिन्न सेवा कार्य करते हुए प्रान्तीय कार्यक्रम में हिस्सा लिया । लायंस मार्केटिंग चैयरपर्सन एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय राजीव कॉलोनी के छात्र छात्राओं को 50 जोड़ी शूज़ लायन प्रदीप बंसल के सौजन्य से वितरित किये गए ।
इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन वी के पाठक, क्लब अध्यक्ष लायन अमित प्रभा शुक्ला, सचिव लायन प्रदीप बंसल, कोषाध्यक्ष लायन आर के शर्मा राकेश वर्मा, लायन चरण प्रकाश गुप्ता, लायन अंशु बंसल व विद्यालय स्टाफ भी उपस्थित था । विद्यालय प्रधानाध्यापक सुखदेव ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
इसी तरह एस एम वी स्कूल रामगंज के 50 बच्चों को लायन सीमा पाठक की ओर से स्कूल ड्रेस वितरित की गई ।
कार्यक्रम में पूर्व प्रान्तपाल लायन सतीश बंसल, लायन धीरज गोयल , लायन हेमंत अग्रवाल, लायन हीरामणि पाठक, लायन सी पी गुप्ता, लायन ए एस मोंगा इत्यादि उपस्थित थे । ग्रामीण क्षेत्र की राजकीय प्राथमिक विद्यलय शाही का बढ़िया में 190 छात्रों को 800 कापियों का वितरण लायन राकेश शर्मा की ओर से किया गया ।
0 टिप्पणियाँ