Ticker

6/recent/ticker-posts

झूलेलाल चालीहो उत्सव 16 से, तैयारी बैठक आयोजित

झूलेलाल चालीहो उत्सव 16 से, तैयारी बैठक आयोजित

अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
आगामी 16 जुलाई से प्रारम्भ होने वाले 21वें झूलेलाल चालीहो उत्सव की तैयारी की बैठक आज वैशाली सिन्धी सेवा समिति के अध्यक्ष जी.डी. वरिंदानी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में तैयारी पर चर्चा की गई। इस अवसर पर प्रेम प्रकाश आश्रम के संत राजूराम ने आर्शीवाद प्रदान करते हुये कहा कि मिलकर प्रेम भाईचारे से उत्सवों के आयोजन करने चाहिये।

श्री झूलेलाल मन्दिर के अध्यक्ष प्रकाश जेठरा ने कहा कि सिन्धु समिति की ओर से इच्छापूर्ण झूलेलाल मन्दिर, चांद बावडी के सहयोग से प्रारम्भ हो रहे कार्यक्रम में जुडाव व मन्दिर पर होने वाले कार्यक्रमों की चर्चा कर सभी को सम्मिलित किया जायेगा। चालीहा उत्सव 16 जुलाई से प्रारम्भ होकर 25 अगस्त को समापन किया जायेगा।

सिन्धी बोली विकास समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश मंघाणी ने कहा कि कोरानाकाल के बाद युवाओं व महिलाओं को जोड़ने के लिये जगह जगह पर ऐसे धार्मिक आयोजन किये जायेगें व अलग अलग प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जायेगा।           

सांस्कृतिक सचिव कलाकार घनश्याम ठारवाणी भगत ने कहा कि अलग अलग कलाकारों सहित संतों के आर्शीवाद से ईष्टदेव झूलेलाल का चालीहो महोत्सव का पूजन,  पंचमहाज्योत, धार्मिक आयोजन व प्रार्थना से किया जायेगा। बैठक में  महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, ईश्वरदास जेसवानी, मोटूमल प्रेमचंदानी, ओमप्रकाश शर्मा, किशन केवलाणी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ