Ticker

6/recent/ticker-posts

जन सेवा समिति ने कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को किया नमन

जन सेवा समिति ने कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को किया नमन

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
जन सेवा समिति अजमेर के पदाधिकारियों ने मंगलवार को कारगिल क्षेत्र में शहीद हुए सैनिको को नमन कर उनके बलिदान को याद किया। जन सेवा समिति के महासचिव एवं कार्यक्रम के संयोजक रमेश लालवानी ने बताया कि भारतीय सैनिको ने कारगिल में दुश्मन की सेना को मुंह तोड़ जवाब देकर भारतीय सीमा से खदेड़ दियाा था और कारगिल पर विजय की और भारत द्वारा कारगिल पर विजय की पताका फहराई गई। हमें देश के सैनिको और उनके शौर्य पर गर्व महसूस होता है।

जन सेवा समिति के गंज स्थित कार्यालय परिसर में सर्वधर्म प्रतिनिधिययों में मुस्लिम धर्म के अनवर हुसैन घोसी, सरदार बलबीर सिंह, बदरुद्दीन कुरेशी, गोविन्द लालवानी, ज्योति तोलनी, किशन सिंह राव, भागचन्द दौलतानी, राजेन्द्र मूरजानी, किशोर टेकवानी तथा अन्य ने दिवंगत आत्माओं की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर शान्ति की प्रार्थना की एवं पाकिस्तान के शासकों को सद्बुद्धि के लिए भी सर्व धर्म प्रतिनिधियों ने प्रार्थना की। महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि इस अवसर पर पाकिस्तान सरकार की निन्दा की गई और प्रार्थना की गई कि सद्बुद्धि आये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ