Ticker

6/recent/ticker-posts

बरेली-भुज एक्सप्रेस में अवैध शराब बरामद

ऑपरेशन सतर्क के तहत बरेली-भुज एक्सप्रेस में अवैध शराब बरामद

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
ऑपरेशन सतर्क के तहत रेल सुरक्षा बल द्वारा गाड़ी संख्या 14311 बरेली- भुज एक्सप्रेस में दौ बैग लावारिस  जिनमे 122 पव्वे और 02 बोतल अवैध अग्रेजी शराब को बरामद किया गया । जिसकी कुल कीमत लगभग  12500/- है। 

गुरुवार को रेल सुरक्षा बल पोस्ट फालना पर रात्रि 10 से 6 बजे की पारी में डयूटी पर तैनात  कॉन्स्टेबल सुखाराम ने सवारी गाड़ी संख्या 14311 बरेली- भुज एक्सप्रेस के फालना स्टेशन आगमन पर अटैण्ड कर चैक किया तो गार्ड की तरफ आने वाले जनरल कोच मे शौचालय के पास दो बैग दिखाई दिये जिनके बारे में गाड़ी के अन्दर जाकर आसपास यात्रियों से पूछताछ किया तो किसी ने भी अपना नहीं होना बताया। जिसके  बाद दोनो बैग को उठाकर देखने पर काफी वजनी बैग होना पाया। जिसको मौके पर ही खोल कर देखा तो शराब की फ्रूटी टाईप पैकेट मिले। बाद दोनो बैग को गाड़ी में से उतारकर रेल सुरक्षा बल पोस्ट फालना पर लाया गया जिनको खोलकर चैक करने पर दोनो कपड़ो के बैगों में रायल क्लासिक विहस्की क्षमता 180 एमएल व दो बोतल एन्टीकूटी  विहस्की क्षमता 750 एमएल राजस्थान निर्मित अवैध शराब मिली। जिनको अपने कब्जे में लेकर आगे की उचित कानूनी कार्यवाही की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ