Ticker

6/recent/ticker-posts

हर्षोल्लास से मनाया मूर्ति स्थापना दिवस

हर्षोल्लास से मनाया मूर्ति स्थापना दिवस

हर्षोल्लास से मनाया मूर्ति स्थापना दिवस

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
झूलेलाल भवन चांद बावड़ी अजमेर में मूर्ति स्थापना दिवस रविवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम संयोजक घनश्याम ठारवाणी ने बताया कि ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम के महंत स्वरूप दास ने प्रवचन देते हुए बताया कि भक्ति से ही शक्ति व मुक्ति का मार्ग प्राप्त होता है। सच्ची श्रद्धा से ही ईश्वर की प्राप्ति होती है। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गायक कलाकार बड़ौदा के परमानंद प्यासी व घनश्याम भगत द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई श्री राम विश्व धाम के महंत अर्जुन दास ने भी आशीर्वचन दिए। इष्ट देव भगवान झूलेलाल, प्रेम प्रकाशी संत टेऊंराम, योगीराज स्वामी प्रसन्नराम आदि की मूर्तियों पर पुष्प हार चढ़ाकर प्रेम प्रकाश आश्रम के संत राजूराम द्वारा ज्योत प्रज्वलित की गई। कार्यक्रम का संचालन भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रीय मंत्री महेंद्र कुमार तीर्थनी द्वारा किया गया। 

इस अवसर पर शीतल गीता मंदिर के भाई साहब भीषम देवजानी, संत दिलीप कुमार, सिंधु भवन पंचशील संस्था के महासचिव मनोज कुमार मेंघनी, सिंधी साहित्य की व्याख्याता लता ठारवानी, रिटायर्ड एडिशनल कलेक्टर सुरेश सिंधी, भोलेश्वर महादेव मंदिर जनता कॉलोनी के अध्यक्ष ओम हीरानंदानी, संगीत समिति के अध्यक्ष मनोहर मोटवानी, पार्षद रमेश चेलानी, समाजसेवी रमेश लखानी, नरेश रामचंदानी, नरेश मंघनानी, सिंधी लेडीज क्लब की अध्यक्ष काजल जेठवानी, हाउसिंग बोर्ड पंचायत किशनगढ़ के नानकराम, जानकी सावलानी, विद्या देवी, नीतू तोतलदास, महेश वजीरानी, अशोक मंगलानी, ऋषि मंगलानी आदि सभी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ