Ticker

6/recent/ticker-posts

होटलों का शीध्र हो पर्यटन विभाग में पंजीकरण : होतचन्द

राजस्थान सरकार की बजट घोषणा के अनुसार मिलेगा उद्योग का दर्जा, विद्युत दर कम होगी  

होटलों का शीध्र हो पर्यटन विभाग में पंजीकरण : होतचन्द

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के उपाध्यक्ष और दरगाह बाजार धानमंडी दुकानदार संघ के अध्यक्ष होतचन्द सीरनानी की अध्यक्षता में उनके दरगाह बाजार स्थित होटल में महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि पिछले दिनो होटल व्यवसाय करने वालो के विद्युत बिल बहुत अधिक आने के कारण महासंघ के द्वारा अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के एमडी एनएस निर्वाण से मांग की गई थी कि राजस्थान सरकार के द्वारा पिछले बजट 2022-23 में की गई घोषणा के अनुसार पर्यटको को बढ़ावा  देने के लिए होटल व्यवसाय को कामर्शियल से उद्योगो में परिवर्तित किया जाये। रमेश लालवानी ने जानकारी प्रदान करते हुए सबको बताया कि डिस्कॉम के द्वारा आदेश जारी करके पर्यटन विभाग के अन्तर्गत पंजीकृत होटले को डिस्कॉम के कार्यालय में ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन आवेदन करके अपना विद्युत परिवर्तन का आवेदन करने के दिन से ही विद्युत दर औद्योगिक जारी की जायेगी।

होतचन्द सीरनानी, दिलीप बूलचन्दानी, मानमल गोयल, रमेश लालवानी ने समस्त होटल व्यवसाय से जुड़े व्यवसायियोंको अपने अपने होटलो का पंजीकरण पर्यटन विभाग से करवाने की अपील करते हुए बताया है कि पर्यटन विभाग में पंजीकरण के पश्चात ही विद्युत की श्रेणी कामर्शियल से औधोगिक में परिवर्तित करवाई जा सकती है। इसलिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पर्यटन मंत्री, सम्भागीय आयुक्त बीएल मेहरा, जिलाधीश अंशदीप सहित अन्य से शिविर आयोजित करवाकर होटलो एवं रिसोर्टाें का पंजीकरण पर्यटन विभाग में करवाने की मांग की है।

इस अवसर पर हरीश आडवानी और होतचन्द मोटवानी ने बताया कि वर्तमान में पुष्कर, सीकर, चित्तौड़गढ़, राजसमन्द, उदयपुर, जोधपुर, जयपुर सहित अन्य स्थानो पर होटल एवं रिसोर्ट बहुत अधिक संख्या मे होने के कारण इनको कामर्शियल से अद्योग की श्रेणी में परिवर्तित करवाकर कम दर से विद्युत का लाभ मिलेगा। महासंघ के दिलीप बूलचन्दानी, महेन्द्र बंसल, किशोर टेकवानी, दिलीप सामनानी, हरीश आडवानी, दिलीप सीरनानी, लीलाराम सीरनानी, अशोक दुल्हानी मामा, राजकुमार कलवानी, कमलेश मूलचन्दानी, हाॅजी इफतेकार, अजय अग्रवाल, पूनम चन्द बारोलिया, मानमल गोयल, अमित गोयल, कमलेश हेमनानी सहित अन्य ने मांग की हैं कि अजमेर के समस्त होटलों एवं गेस्ट हाउसों को पर्यटक विभाग द्वारा क्षेत्र में शिविर आयोजित करके पंजीकरण की कार्यवाही की जाये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ