Ticker

6/recent/ticker-posts

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ का सम्मान समारोह सोमवार को

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ का सम्मान समारोह सोमवार को

श्री बाला भैरव मन्दिर में श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ द्वारा सहस्त्रधारा 

अजमेर (AJMER MUSKAN)। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया है कि महासंघ के तत्वावधान में 25 जुलाई सोमवार को महावीर सर्किल स्थित श्री बाला भैरव मन्दिर में सहत्रधारा एवं महासंघ के पदाधिकारियो का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। सोमवार 25 जुलाई को दोपहर 01 बजे से श्री बाला भैरव मन्दिर,महावीर सर्किल में सहस्त्रधारा, महाआरती शाम 6 बजे से महासंघ के पदाधिकारियों का सम्मान समारोहः बड़े धड़े की नसियां (बाबा जी की नसियां) महावीर सर्किल में शाम 6 बजे से आयोजित किया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ