वर्ल्ड पेरेंट्स डे के अवसर पर पूज्य सिन्धी पंचायत द्वारा वैचारिक गोष्ठी
अजमेर (AJMER MUSKAN)। विश्व माता पिता वर्ल्ड पेरेंट्स डे के अवसर पर माता पिता का सत्कार विषय पर आयोजित वैचारिक गोष्ठी के अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए पूव्र व्यख्याता वरिष्ठ नागरिक चन्द्रा देवनानी ने कहा कि माता पिता की सेवा करके उनकी आज्ञा में चलने वाले लोग अपने जीवन में हर क्षेत्र मे उंचाईयों को हासिल करते है।
पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के महासचिव मरेश लालवानी ने बताया कि इस अवसर पर माता-पिता की दीर्धायु उनके स्वस्थ व सुखद जीवन की कामना व प्रार्थना की गई। शिक्षाविद खियलदास मंगलानी ने कहा कि हमें अपने से बडो का और गुरूजनो का भी आदर सत्कार करके उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिये। पण्डित जागेश्वर निर्मल ने कविता के माध्यम से माता पिता गुरूजनो के सत्कार की बात कही।आर्य समाज संस्था सदर बाजार मून्दडी मौहल्ला के भवन में आयोजित वैचारिक गोष्ठी का आयोजन करके माता पिता दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर पुष्पा छतवानी, निर्मला हून्दलानी, रमेश लालवानी, चेतन मंगलानी, भगवन्ती देवी, चतुर मूलचन्दानी, हेमराज सहित अन्य सम्मलित थे।
0 टिप्पणियाँ