अजमेर (AJMER MUSKAN)। हेल्थी लिवर कैंपेन के अन्तर्गत बेहतरीन कार्य करने पर अधिकारियों को राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरोगी राजस्थान एवं हेल्दी लिवर कैंपेन के अंतर्गत विश्व हेपिटाइटिस दिवस पर आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला में अजमेर जिले के अधिकारियों का सम्मान किया गया। इस वर्ष विश्व हेपिटाइटिस दिवस की थीम हेपेटाइटिस कैन नॉट वेट के अंतर्गत 28 जून से 28 जुलाई तक संपूर्ण राजस्थान में हेल्दी लिवर कैंपेन आयोजित किया गया।इसमें प्रत्येक जिले को 27 पैरामीटर के आधार पर हेपेटाइटिस रोग की रोकथाम नियंत्रण, गर्भवती एवं हाई रिस्क ग्रुप की स्क्रीनिंग, पेयजल स्रोतों का क्लोरिनेशन, सफाई एवं सैंपलिंग तथा जनसाधारण को प्रचार-प्रसार के माध्यम से जागरूकता इत्यादि गतिविधियां की गई। इनमें राज्य स्तर पर पर अजमेर ने चार पैरामीटर्स में प्रथम स्थान प्राप्त किया। ये पैरामीटर्स सर्वाधिक पेयजल स्रोतों का क्लोरिनेशन, कैदियों की हेपेटाइटिस बी एवं सी की स्क्रीनिंग एवं उपचार, एआरटी सेन्टर पर एचआईवी एड्स रोगियों की हेपेटाइटिस बी - सी की स्क्रीनिंग तथा मॉडल ट्रीटमेंट सेंटर में हेपेटाइटिस की स्क्रीनिंग एवं उपचार में श्रेष्ठ कार्य थे।
सम्मानित अधिकारियों में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी, एआरटी सेण्टर प्रभारी डॉ. सी. के. मीणा, जेल अधीक्षक सुमन मालवीय, अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग श्री राजीव कुमार एवं एमटीसी जेएलएन प्रभारी डॉ. मनीष मीणा को सम्मानित किया गया। अजमेर टीम को राज्य स्तर पर चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा एवं जलदाय विभाग मंत्री महेश जोशी द्वारा सम्मानित किया गया।
0 टिप्पणियाँ