Ticker

6/recent/ticker-posts

हेल्थी लीवर कैंपेन : अजमेर जिले ने किया 3 क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य

राष्ट्रीय कार्यशाला में होगा जिले का सम्मान

हेल्थी लीवर कैंपेन : अजमेर जिले ने किया 3 क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
हेल्थी लीवर कैंपेन के तहत अजमेर जिले ने 3 क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य किया है। इसके लिए जिले के अधिकारियों को राष्ट्रीय कार्यशाला में सम्मानित किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी ने बताया कि हेल्थी लीवर कैंपेन का आयोजन जिले में जिला कलेक्टर अंश दीप के मार्गदर्शन में किया गया था। अभियान के दौरान अजमेर जिले में निर्धारित कार्यों का विभिन्न विभागों द्वारा निर्वहन किया गया। इनकी उच्च स्तर से विभिन्न पैरामीटर्स के आधार पर मॉनिटरिंग की गई। अजमेर जिले में 3 क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य हुआ। इसके लिए संबंधित विभागों को सम्मानित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जिले में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा एक हजार 403 पेयजल स्त्रोतों का क्लोरिनेशन के माध्यम से शुद्धीकरण किया गया। यह राज्य में सर्वाधिक है। इसके लिए अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को सम्मानित किया जाएगा। केन्द्रीय कारावास में सर्वाधिक जेल बंदियों की हेपेटाइटिस स्कि्रनिंग कर उपचार उपलब्ध कराया गया। इसके लिए जेल अधीक्षक का सम्मान होगा। इसी प्रकार राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत संचालित एआरटी सेंटर के द्वारा सर्वाधिक एचआईवी पॉजीटिव रोगियों की हेपेटाइटिस जांच कर उपचार मुहैया कराने पर एआरटी सेंटर के प्रभारी अधिकारी को भी सम्मानित किया जाएगा। इन कार्यो के लिए नोडल अधिकारी के रूप में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का भी सम्मान होगा।

उन्होंने बताया कि स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चर मेनेजमेंट दुर्गापुरा जयपुर में विश्व हेपेटाइटिस दिवस 28 जुलाई को राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यशाला में इन अधिकारियों का सम्मान होगा। इसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ