संत डॉ युधिष्ठिर लाल का अजमेर में हुआ भव्य स्वागत
अजमेर (AJMER MUSKAN)। नवम पीठाघीश पूज्य शदाणी दरबार तीर्थ रायपुर छत्तीसगढ़ के संत डॉ. युधिष्ठिर, प्रोफेस उसर पी. डी. केवलरामानी, अध्यक्ष संत चांदूराम साहब व प्रोफेसर मुरारीलाल नत्थानी, रिटायर्ड असिस्टेंट कमिश्नर जी.एस.टी. डिपार्टमेंट रायपुर छत्तीसगढ़ के अजमेर आगमन पर संत कंवरराम मंडल के अध्यक्ष नरेन शाहणी, जयकिशन लखयाणी व महेंद्र कुमार तीर्थाणी ने गुरुवार को आशा गंज स्थित संत कंवरराम विद्यालय में पुष्प माला व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित कर आशीर्वाद लिया। संत डॉ. युधिष्ठिर ने विद्यालय के विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते आशीष वचन दिये।
विधालय की प्रधानाचार्या सरस्वती मूरजानी के साथ आये मोहन लाल बत्रा, शदाणी सिंधी अध्ययन केंद्र रायपुर अमृता, शिक्षिका रायपुर इन्दू चांदवानी, रायपुर व कंवल चंदवानी, रायपुर को भी पुष्प भेट कर सम्मानित किया तथा आग्रह किया कि वे जब भी अजमेर आये विद्यालय में आशीर्वाद देने जरूर आये।
इस कार्यक्रम में व दादा नरेन शाहनी, जयकिशन लखयानी, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, दिलीप बुलचंदनी, डॉ. कमला गोकलानी, मंघाराम भिरयानी, हरीश मोदयानी, नानक गजवानी, हरिकिशन टेकचंदानी, नरेश, ऋषिराज, चंद्रा लालवानी, पुष्पा कलवानी व विद्यालय के स्टाफ ने साईं से आशीर्वाद लिया।
0 टिप्पणियाँ