Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर डिस्कॉम : किसानों के लिए खुशखबर, इस साल 70 हजार कृषि कनेक्शन जारी करेगा डिस्कॉम

अफसरों को युद्ध स्तर पर काम करने के निर्देश

कृषि कनेक्शन में लापरवाही बरतने पर सूरजगढ़ एईएन सस्पेंड

छीजत में कमी व राजस्व वसूली के लिए गंभीरता से काम करने के निर्देश


अजमेर डिस्कॉम : किसानों के लिए खुशखबर, इस साल 70 हजार कृषि कनेक्शन जारी करेगा डिस्कॉम

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर अजमेर डिस्कॉम ने किसानों के लिए बड़ा फैसला किया है। डिस्कॉम इस साल लम्बे समय से लंबित पड़े 70 हजार कृषि कनेक्शन जारी करेगा। डिस्कॉम ने अपने कार्मिकों को भी इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से लेने का सन्देश दिया है। कृषि कनेक्शन के काम में लापरवाही बरतने पर सूरजगढ़ झुंझुनू के सहायक अभियंता को निलम्बित कर दिया गया है।

अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक एन.एस. निर्वाण ने शनिवार को डिस्कॉम मुख्यालय पर सीनियर ऑफिसर्स की बैठक ली। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसानों को कृषि कनेक्शन जारी करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। डिस्कॉम इस साल 70 हजार से ज्यादा कृषि कनेक्शन जारी करेगा। सभी अधिकारी अपने-अपने जिलों में तय लक्ष्य पूरे करने के लिए जुट जांए। निगम 7 हजार से ज्यादा कनेक्शन जारी कर चुका है। शेष कनेक्शन भी समय रहते कर दिए जाएंगे। समीक्षा के दौरान सामने आया कि सूरजगढ़ एईएन राकेश विजय लगातार कृषि कनेक्शन जारी करने में कोताही बरत रहे हैं। निर्वाण ने तुरन्त उन्हें निलम्बित कर मुख्यालय चीफ इंजीनियर झुंझुनू कार्यालय कर दिया। सभी अफसरों को सख्त हिदायत दी गई है कि कृषि कनेक्शन को टॉप प्रायोरिटी पर लेना है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के निर्देशों की पालना में डिस्कॉम सभी 12 सर्किलों में अभियान के रूप में कृषि कनेक्शन जारी करेगा।

बैठक के दौरान प्रबंध निदेशक निर्वाण ने अधिकारियों को निर्देश दिए की 3 हजार से अधिक आबादी वाले कस्बों, गांवों, ढाणियों की फीडर वाईज सघन चैकिंग करें। उनमें खराब मीटर, जले हुए मीटर, बिना ढक्कन के मीटर व अन्य डिफेक्टीव मीटर को तुरंत प्राथमिकता से बदलने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन वृत्तों में छीजत अधिक है उनमें कमी लाना तथा सभी वृत्तों में शत प्रतिशत राजस्व वसूली करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए की हर सप्ताह आयोजित होने वाली फीडर इंचार्जो की बैठक की प्रगति की जानकारी नियमित रूप से ले तथा कार्ययोजना व टीम बनाकर कार्य करें तभी निगम हित में बेहतर परिणाम सामने आएंगे।

प्रबंध निदेशक ने सभी वरिष्ठ लेखाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्राधीन सभी सब डिवीजन में जाकर कृषि कनेक्शनों के जले हुए मीटरों की स्थिति, पीडीसी बकाया राशि वसूली, छीजत, राजस्व में बढ़ोतरी एवं बिलिंग के अनुसार राजस्व प्राप्ति की मॉनिटरिंग करें एवं की गई कार्यवाही से उच्च अधिकारियों को अवगत कराए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी होटलों, ढाबों, इण्डस्ट्रीज एवं बडे उपभोक्ताओं की नियमित रूप से सतर्कता जांच करें। कृषि कनेक्शनों के स्वीकृत भार से बडे हुए भार की जांच करें एवं उनके अनुसार बीलिंग करना सुनिश्चित करें।

प्रबंध निदेशक निर्वाण ने निर्देश दिए की सभी लंबित घरेलू कनेक्शन जों सर्विस लाईन से सम्बन्धित हैं, उन्हें तुरंत जारी करें। इसके अतिरिक्त अघरेलू, एसआईपी, पीएचईडी, स्ट्रीट लाईट एवं अन्य कनेक्शन भी प्राथमिकता के साथ जारी किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही 50 यूनिट बिजली फ्री की योजना को साकार करने के लिए समय पर बिलिंग करना सुनिश्चित करें। जिससे ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ता इस योजना का लाभ ले सके।

बैठक में निदेशक वित्त एम.के. गोयल, निदेशक तकनीकी ए.के. जागेटिया, सचिव प्रशासन श्री एन.एल राठी, मुख्य लेखा नियंत्रक श्री एस. एम. माथुर, कम्पनी सचिव नेहा शर्मा, टीए टू एमडी राजीव वर्मा, सभी संभागीय मुख्य अभियंता, मुख्य लेखाधिकारी, वरिष्ठ लेखाधिकारी एवं सभी वृत्तों के अधीक्षण अभियंता व अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ