अजमेर (AJMER MUSKAN)। भारतीय सिंधु सभा महानगर कोटा व सिंधु सभ्यता मंडल कोटा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम सिंधी बाल संस्कार शिविर समापन समारोह के अंतर्गत भारतीय सिंधु सभा के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य दूरदर्शन आकाशवाणी कलाकार शिक्षाविद अजमेर निवासी घनश्याम ठारवानी भगत को सिंधी भाषा, कला, साहित्य व संस्कृति के प्रचार पसार में उत्कृष्ट योगदान देने एवं परंपरागत सिंध लोक कला भगत को बचाए रखने के लिए शॉल, साफा, माला पहनाकर मोमेंटो देकर समाज द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सिंधु सभ्यता मंडल कोटा संस्था के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश खूबचंदानी, संरक्षक लदाराम ग्वालानी, अर्जुन जयसिंघानी,महासचिव प्रकाश वीर नाथानी, भारतीय सिंधु सभा के अध्यक्ष जयकुमार चंचलानी, चेटीचंड महोत्सव समिति कोटा के अध्यक्ष हरि प्रकाश पंजवानी, संत कवरराम मंडल के अध्यक्ष गिरधारीलाल पंजवानी, प्रेम प्रकाश आश्रम के कैलाश आसबानी, भगवान खटवानी आदि उपस्थित रहे l
0 टिप्पणियाँ