अजमेर (AJMER MUSKAN)। लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा वैशालीनगर स्थित तेलीपाड़ा, कच्ची बस्ती, मांगीलाल साहू का कुंआ एवम आसपास के क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों को फल वितरित किये गए । लायंस मार्केटिंग के चैयरमेन एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रान्तीय कार्यक्रम वंचितों की जरूरतें पूरी करेएवम आवश्यकता अनुरूप सेवा कार्यक्रम के तहत आम व केले का वितरण किया गया । क्लब सचिव लायन सुनील शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर स्वच्छ व हेल्थी भारत की चेयरपर्सन लायन आभा गांधी ने कहा कि हर वंचित तक लायंस के हाथ पहुंचे यही मुख्य धेय है । हमे अधिकाधिक सेवा कार्य कर जरूरतमंद तक पहुंचे । इस अवसर पर जगदीश साहू, तरुण टिकयानी, राजेश भाटिया , तन्वी गांधी , क्षेत्रवासी सहित अन्य उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ